

कुछ समय पहले रुद्रप्रयाग जनपद में एक भीषण हादसा हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। इन्हीं घायलों से मिलने के लिए सीएम धामी ऋषिकेश गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
दुर्घटना के घायलों से मिले सीएम धामी
ऋषिकेश: रुद्रप्रयाग जनपद में हाल ही में हुई भीषण बस दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज अब ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चल रहा है। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों का हालचाल जाना और उनका मनोबल बढ़ाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी लेते हुए प्रत्येक घायल की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इलाज में तेजी लाई जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र राहत मिल सके।
घायलों के परिजनों से भी की मुलाकात
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता और समर्पण के साथ खड़ी है। राज्य सरकार पीड़ितों को सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रुद्रप्रयाग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयर एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश लाया गया था। वर्तमान में सभी घायल विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उपचाराधीन हैं और अस्पताल प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी बरती जा रही है।
सीएम धामी ने की आम जनमानस की सराहना
मुख्यमंत्री के इस मानवीय और संवेदनशील प्रयास की विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और आम जनमानस द्वारा सराहना की जा रही है। संकट की इस घड़ी में सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि राज्य नेतृत्व जनहित के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार है। रुद्रप्रयाग हादसे ने जहां कई परिवारों को दुखी किया है, वहीं मुख्यमंत्री की सक्रियता ने राहत और भरोसे की भावना भी उत्पन्न की है।
ये है पूरी घटना
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग परघोलतीर के पास एक मिनी बस ट्रक के टक्कर से खाई में जा गिरी। इस बस में 20 लोग सवार थे, जिसमें आठ लोग बस के ऊपर ही छटक गए और घायल हो गए। यह यात्री केदारनाथ से यात्रा करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग रुके थे और हादसे के दिन बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे लेकिन गोचर के पास अचानक ट्रक के टक्कर से बस खाई में जा गिरी।