उत्तराखंड में चारधाम यात्रा स्थगित! प्रशासन ने इन स्थानों पर दिये तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश

उत्तराखंड में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश पर चारधाम की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है, साथ ही इन स्थानों पर तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश दिए हैं।

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 29 June 2025, 1:34 PM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सभी प्रवेश केंद्रों पर तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

भारी बारिश की चेतावनी

"भारी बारिश की चेतावनी के चलते चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है।" उन्होंने आगे कहा, "पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को तीर्थयात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में ही रोकने के निर्देश दिए गए हैं।"

भूस्खलन की संभावना

आयुक्त पांडे ने आगे कहा कि लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। जान-माल की सुरक्षा के लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि संबंधित जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है तथा राहत एवं बचाव दल को सक्रिय कर दिया गया है। मौसम की स्थिति तथा मार्गों का जायजा लेने के बाद कल यात्रा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा।

श्रद्धालुओं के लिए जारी निर्देश

श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थलों के लिए प्रस्थान न करें। ऋषिकेश के पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है।

अनाउंसमेंट के माध्यम से चेतावनी

घाट पर स्नान के लिए पहुंचने वाले लोगों को पुलिस अनाउंसमेंट के माध्यम से चेतावनी जारी कर रही है। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने भारी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। नंदप्रयाग तथा भनेरोपानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। नंदप्रयाग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है, इसलिए मार्ग को साफ करना प्राथमिकता है।

सोनप्रयाग-मुनकटिया मार्ग बंद

एक अन्य घटनाक्रम में, रुद्रप्रयाग में जिला अधिकारियों ने लगातार बारिश के कारण सोनप्रयाग-मुनकटिया मार्ग पर आवाजाही रोक दी।

तीर्थयात्रियों के लिए आधार बिंदु

यह सड़क केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार बिंदु के रूप में कार्य करती है। सोनप्रयाग शटल पुल के पास और मुनकटिया के पास स्लाइडिंग ज़ोन क्षेत्र में लगातार मलबा और पत्थर गिरने के कारण तीर्थयात्रियों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई।

Location : 

Published :