

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने शुक्रवार देर रात्रि टनकपुर स्थित उपजिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की समस्त स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीएम देर रात पहुंचे अस्पताल
चंपावत: जिलाधिकारी मनीष कुमार ने शुक्रवार देर रात्रि टनकपुर स्थित उपजिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की समस्त स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न विभागों जैसे जनरल वार्ड, इमरजेंसी कक्ष, आईसीयू, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया तथा वहां उपचाररत मरीजों से सीधे संवाद कर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता, दवाओं की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था तथा स्टाफ की उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
Uttar Pradesh: बलिया में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचार प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से योजना के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि इस योजना का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचे और इसमें किसी भी स्तर पर कोई बाधा न आने पाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से वार्ता कर अस्पताल में संसाधनों की वर्तमान स्थिति और आवश्यकताओं के बारे में भी जाना।
Uttarakhand News: सीएम सुरक्षा मामले में बड़ा अपडेट, जानें अब क्या हुआ
डॉक्टरों द्वारा एयर कंडीशनर की आवश्यकता, अस्पताल में भोजन/कैंटीन सुविधा की अनुपलब्धता जैसे मुद्दों को सामने रखा गया। इन सभी बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने अस्पताल प्रबंधन और सम्बन्धित अधिकारियों को निदेशित किया कि डायलिसिस यूनिट को क्रियाशील करने, अस्पताल परिसर में स्वच्छ एवं नियोजित कैंटीन की व्यवस्था की जाए जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को पौष्टिक भोजन आसानी से उपलब्ध हो सके।
Uttarakhand Accident: पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी जीप, 8 लोगों की मौत, 3 घायल
पूरे अस्पताल परिसर में स्पष्ट, पढ़ने योग्य तथा दिशा दर्शाने वाले साइनेज लगाए जाएं ताकि मरीजों व आगंतुकों को किसी भी विभाग तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो।
उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय व्यवस्था एवं जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। बायोमेडिकल कचरे के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापरक, आधुनिक एवं आमजन के लिए अधिक सुलभ बनाने हेतु प्रशासन पूरी तरह संकल्पबद्ध है।