

बैलपडाब इलाके में बाइक सवार राम बहादुर की कैंटर से भिड़ंत में मौत हो गई, जबकि उसका 8 वर्षीय बेटा गुड्डू गंभीर रूप से घायल हुआ। घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है और परिजनों में मातम पसरा है।
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
Ramnagar: उत्तराखं के रामनगर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां बुधवार की देर रात बैलपडाब इलाके में एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसका 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये है पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दुर्घटना ग्राम रतनपुर बैलपडाब के राम बहादुर और उसके बेटे गुड्डू के साथ घटित हुई, जब वह अपने बेटे को बीमारी के कारण रामनगर दवाई दिलाने ले जा रहे थे।
बच्चे को आई गंभीर चोटें
घटना गैबुआ के समीप हुई, जहां राम बहादुर की बाइक की भिड़ंत एक तेज रफ्तार कैंटर वाहन से हो गई। इस भयंकर टक्कर में राम बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बेटे गुड्डू को गंभीर चोटें आईं।
मौके पर पहुंची पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गुड्डू को तुरंत रामनगर सरकारी अस्पताल भेजा गया। वहीं, चिकित्सकों ने राम बहादुर को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्यवाही
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और घटना के जिम्मेदार कैंटर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, और अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
रामनगर में अन्य बड़ा हादसा
उत्तराखंड के रामनगर में हादसे का कहर बढ़ता जा रहा है। बता दें कि जहां एक तरफ सड़क हादसे में युवक की जान ले ली। वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी हैष प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के पास स्थित 10 से 15 प्रसाद की दुकानें आज सुबह कोसी नदी के तेज बहाव में बह गई। इस हादसे में गरीब दुकानदारों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। स्थानीय प्रशासन और मंदिर से जुड़े लोगों ने लोगों को पहले ही सचेत किया था। गर्जिया मंदिर के पुजारी जीतेन्द्र पांडे ने बताया कि देर रात ही प्रसाद विक्रेताओं को नदी के उफान के बारे में चेतावनी दी गई थी। कई दुकानदारों ने समय रहते अपना सामान सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन कुछ व्यापारी सामान नहीं हटा पाए।