

उत्तराखंड के काशीपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरु नानक स्कूल की कक्षा के बीच अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की वजह कर देगी हैरान …पढ़ें पूरी खबर
गोली चलने से अफरा-तफरी
काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरु नानक स्कूल की कक्षा के बीच अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, नौंवी कक्षा के एक छात्र ने अपने ही शिक्षक गगन सिंह पर 315 बोर का तमंचा तान दिया और गोली चला दी। गोली उनके दाहिने कंधे में लगी। घायल अवस्था में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
चंदौली क्रीमकला हत्याकांड: 24 घंटे में खुलासा, पत्नी की हत्या कर फरार पति गिरफ्तार
गोली की आवाज सुनते ही स्कूल में भगदड़...
बुधवार दोपहर, जब गगन सिंह कक्षा पूरी करके बाहर निकल रहे थे, तभी छात्र ने बैग से तमंचा निकाला और फायर कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्र ने हथियार घर की आलमारी से उठाया और टिफिन के कवर में छिपाकर स्कूल लाया था। गोली की आवाज सुनते ही स्कूल में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद स्टाफ और छात्रों ने घायल शिक्षक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
एक सवाल का सही जवाब देने के बावजूद...
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में छात्र ने चौंकाने वाली बात बताई। उसका कहना है कि सोमवार को क्लास के दौरान शिक्षक ने उसे एक सवाल का सही जवाब देने के बावजूद थप्पड़ मार दिया था। उसी रंजिश के चलते उसने यह कदम उठाया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम स्कूल पहुंची। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए और सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिए गए। फुटेज में छात्र द्वारा गोली चलाने की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि इस प्रकार की घटना शिक्षा संस्था से भी सामने आ रही है। जहां मामूली से विवाद में लोग गोली चलाने लग जाते हैं। आखिर लोगों में अब मभय क्यों नहीं रहा। लोगों को घटना का अंजाम देने से पहले सोचते तक नहीं।