

कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत न्याय यात्रा पर हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी को घेरा (इमेज सोर्स- इंटरनेट)
बागेश्वर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी न्याय यात्रा के तहत गुरुवार शाम 5:45 बजे बागेश्वर पहुंचे। यात्रा की शुरुआत उन्होंने मां महाकाली मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ की। मंदिर के मुख्य पुजारी उमेद रावल ने उन्हें प्रसादी दी, जबकि पुरोहित दीप पंत ने विधि-विधान से पूजा कराई। पूजा उपरांत रावत ने मीडिया से संवाद करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रावत ने वर्ष 2017 से अब तक की भाजपा सरकार को "झूठ की बुनियाद पर खड़ी सरकार" करार देते हुए कहा कि यह सरकार जुमलेबाज़ी और लूट की राजनीति में लिप्त है।
न्याय यात्रा लेकर बागेश्वर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भविष्य में वह चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि लड़ाकर कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाएंगे। पलायन के कारण प्रदेश के गांव खाली हो रहे हैं। सरकार इसकी रोकथाम में नाकाम साबित हुई है। पलायन की वजह से राज्य की परिकल्पना चौपट हो गई है।
बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते पूर्व सीएम हरीश रावत
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि "भाजपा की सरकार 2017 की जुमे की नमाज़ की छुट्टी के गर्भ से पैदा हुई थी, और जो सरकार झूठ के गर्भ से जन्मेगी, वह लूट के सिवा कुछ नहीं करेगी।"
पूर्व सीएम ने प्रदेश में हो रहे सड़क निर्माण कार्यों का मुद्दा उठाते हुए स्थानीय ठेकेदारों की अनदेखी का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्ठाचार चरम पर है। कमरतोड़ महंगाई ने गरीब लोगों की थालियों से निवाला छिनने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश में न्याय यात्रा प्रदेशवासियों को संवैधानिक आधार पर न्याय दिलाने, समाजिक आधार पर महंगाई, पलायन को लेकर जागरूक किया जा रहा है। बैकलॉग के आधार पर सरकार ने आरक्षित पदों से ध्यान हटा दिया है। भर्ती परीक्षा पत्र लीक होने से बेरोजगार चिंतित है।
उन्होंने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से ठेकेदार बुलाए जा रहे हैं, जबकि उत्तराखंड के ठेकेदारों को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने इस नीति को उत्तराखंड के युवाओं और व्यवसायियों के साथ अन्याय बताया।
बाद में रावत ने लोनिवि गेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक का संचालन मोहन बोरा ने किया।
बैठक में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, बागेश्वर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला, बेरीनाग के पूर्व पालिकाध्यक्ष हेम पंत, कांग्रेस नेता खजान गुड्डू, मनोज टम्टा, गणेश रावल, प्रदीप पाल, वीरेंद्र मेहरा, रेखा भंडारी सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रावत ने कहा कि हमारी न्याय यात्रा का उद्देश्य प्रदेश में जनता के अधिकारों के लिए आवाज उठाना और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करना है। यात्रा के माध्यम से वह राज्य में राजनीतिक चेतना लाने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं।