एडीजी ने नैनीताल में कुमाऊं रेंज पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश

नैनीताल पुलिस लाइन में एडीजी अपराध वी मुरुगेशन ने कुमाऊं रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में महिला अपराध, चोरी, साइबर क्राइम और नशा तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 21 August 2025, 6:00 PM IST
google-preferred

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल से खबर सामने आई है। यहां पुलिस लाइन नैनीताल के मीटिंग हॉल में एडीजी अपराध और कानून व्यवस्था उत्तराखंड वी मुरुगेशन ने कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान अलग-अलग जिलों में हाल में हुए अपराधों और उनकी जांच की स्थिति का तुलनात्मक आंकलन किया गया।

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई...

जानकारी के मुताबिक,  बैठक में महिला अपहरण के मामलों पर गंभीरता से काम करने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। महिला अपराधों की जांच करने वाले विवेचकों को संवेदनशीलता के साथ काम करने पर जोर दिया गया। चोरी और नकबजनी के मामलों में तुरंत कार्रवाई कर संलिप्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी सुनिश्चित करने को कहा गया।

Kaushambi News: वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर भड़की सपा महिला सभा, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

सख्त कार्रवाई करने और जनपदों में सघन चेकिंग

एडीजी ने अवैध असलहों की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए आर्म्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने और जनपदों में सघन चेकिंग अभियान चलाने को कहा। नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए निरोधात्मक कदम उठाने और नशा तस्करों पर पैनी नजर रखने के निर्देश भी दिए गए। मैदानी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने और सभी एंट्री प्वाइंट्स व बैरियरों पर लगातार चेकिंग करने को कहा गया।

अधिकारियों के काम की नियमित समीक्षा...

साइबर अपराधों में 1930 हेल्पलाइन की सक्रियता को बढ़ाने, पीड़ितों की संपत्ति की बरामदगी कराने और प्रभावी कार्ययोजना बनाने की बात कही गई। लंबित विवेचनाओं को तय समय पर पूरा करने और सभी अधीनस्थ अधिकारियों के काम की नियमित समीक्षा करने पर भी जोर दिया गया।

लोकसभा कार्यवाही: नाराज़ होकर इस सांसद ने कह दी बड़ी बात, बोले- सांसदों से करो वसूली

एडीजी ने विभागीय कार्रवाइयों का समय पर निस्तारण करने और अज्ञात शवों की शिनाख्त में तेजी लाने को कहा। बैठक में आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा, एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, एसपी पिथौरागढ़ अशोक ए गणपति और रेखा यादव, एसपी बागेश्वर आर चंद्रशेखर घोड़के और एसपी क्राइम ऊधमसिंहनगर निहारिका तोमर मौजूद रहे।

Location :