

केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक नेपाली मूल का युवक चोरी करते पकड़ा गया। दुकानदारों ने उसे पुलिस को सौंपा और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और सख्त सजा की मांग की।
केदारनाथ में चोरी की घटना (सोर्स- गूगल)
Rudraprayag: चारधाम यात्रा के तहत देश-विदेश से हर साल लाखों श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा करते हैं। ऐसे में मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग पर सैकड़ों दुकानें और अस्थायी ठिकाने स्थापित किए जाते हैं, जिनसे स्थानीय लोगों की आजीविका जुड़ी होती है। लेकिन हाल ही में इसी मार्ग पर चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, जिससे दुकानदारों में असुरक्षा का माहौल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों ने बताया कि इन दुकानों की संरचना बहुत अस्थायी होती है, जो मुख्य रूप से प्लास्टिक की पनियों और टिन की छतों से बनाई जाती हैं।
रंगे हाथों पकड़ा गया चोर
ऐसे में इन्हें निशाना बनाना आसान हो जाता है। इसी क्रम में हाल ही में एक नेपाली मूल के युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। युवक पर आरोप है कि वह दुकान से सामान चुरा रहा था और चार गैस सिलेंडर भी ले जा रहा था।
मामले पर दुकानदारों का बयान
दुकानदारों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। हालांकि पुलिस गश्त कर रही है और निगरानी भी रखी जा रही है, लेकिन फिर भी चोरी की घटनाएं पूरी तरह नहीं रुक पाई हैं।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से की अपील
स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने मांग की है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पैदल मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।
कार्रवाई करने की मांग
दुकानदारों ने यह भी आशंका जताई है कि ऐसे और भी कई लोग हो सकते हैं, जो संगठित तरीके से इस तरह की चोरी को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस से विशेष अभियान चलाकर ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान करने और उन पर कार्रवाई करने की मांग की है।
यह घटना जहां एक ओर स्थानीय सुरक्षा तंत्र की चुनौतियों को उजागर करती है, वहीं दूसरी ओर चारधाम यात्रा जैसे पवित्र आयोजन की गरिमा को भी प्रभावित करती है।