बाप रे बाप: कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून में मिला 125 किलो डायनामाइट, बड़े आतंकी हमले की साजिश

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। तीन लोगों के कब्जे से 125 किलो डायनामाइट मिला। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बड़ी बात यह है कि कांवड़ यात्रा के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में डायनामाइट मिला है, जिससे सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 July 2025, 12:57 PM IST
google-preferred
Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर में एक बड़ी आपराधिक या आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद हुआ है, जो पांच पेटियों में भरा हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को तीन लोग संदिग्ध हालत में मिले। जब उन्हें रोका गया और उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से डायनामाइट से भरी पांच पेटियां बरामद हुई। यह विस्फोटक सामग्री बिना किसी वैध अनुमति के ले जाई जा रही थी। पुलिस ने तत्काल तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने विस्फोटक की सप्लाई से जुड़े ठोस कारण नहीं बताए हैं, जिससे पुलिस को इनके इरादों पर गंभीर शक है।

मेरठ सौरभ हत्याकांड: 16 साल के शिवम् ने सौरभ की आत्मा की मुक्ति के लिए उठाई कांवड़, नीले ड्रम में लाया 101 लीटर गंगाजल

कहां से आया डायनामाइट, कहां ले जाया जा रहा था?

पुलिस इस बात की गहन जांच कर रही है कि यह विस्फोटक सामग्री आखिर लाई कहां से गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों का किसी आतंकी संगठन, खनन माफिया या अन्य आपराधिक गिरोह से कोई संबंध है या नहीं। इस जांच के लिए खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।

इतनी बड़ी मात्रा में डायनामाइट से हो सकता था बड़ा हादसा

125 किलोग्राम डायनामाइट की बरामदगी को पुलिस ने "सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी सफलता" बताया है। डायनामाइट एक अत्यंत शक्तिशाली विस्फोटक होता है, जिसमें नाइट्रोग्लिसरीन होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि 125 किलो डायनामाइट लगभग 156 किलो टीएनटी (TNT) के बराबर ऊर्जा पैदा कर सकता है।

एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस की नाक में किया दम, अब वायरल हुआ नागिन वाली थार का वीडियो

सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी

इतनी मात्रा में विस्फोट से कई मीटर के दायरे में भारी तबाही मच सकती है। भवन और खिड़कियां पूरी तरह नष्ट हो सकते हैं। उड़ता मलबा और शॉकवेव लोगों को गंभीर रूप से घायल या मृत कर सकता है। आसपास की इमारतें अस्थिर होकर ढह सकती हैं। यदि भीड़भाड़ वाले इलाके में यह विस्फोट होता तो सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी।

समय पर कार्रवाई से टला बड़ा खतरा

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यदि यह डायनामाइट समय रहते जब्त न किया गया होता तो इससे कोई बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। शहर की सुरक्षा के लिहाज से यह एक संवेदनशील मसला था। अब पुलिस तीनों आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था। पुलिस की क्राइम ब्रांच और खुफिया टीमें इस केस की छानबीन में जुटी हैं।

OYO होटल में प्रेमी के साथ बीवी मना रही थी बर्थडे पार्टी, फिर बच्चों को लेकर पहुंचा पति और…

क्या कहती है पुलिस?

देहरादून के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "125 किलो डायनामाइट की बरामदगी कोई सामान्य बात नहीं है। यह सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा खतरा बन सकता था। पुलिस टीम की सजगता और तत्परता के कारण आज एक बड़ा हादसा टल गया। हम इस मामले की तह तक जाकर दोषियों को कानून के दायरे में लाकर ही रहेंगे।" देहरादून जैसे शांत शहर में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या यह आतंकी साजिश थी? क्या इसके पीछे खनन या अन्य अवैध गतिविधियों से जुड़े माफिया का हाथ है?

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 11 July 2025, 12:57 PM IST