

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतक का फाइल फोटो
हापुड़: थाना धौलाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क हादसे में घायल युवक की सोमवार शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद से युवक का परिवार सदमे में है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा दो दिन पहले शनिवार की शाम को थाना धौलाना क्षेत्र के गांव नंदपुर रजवाहे के पास हुआ था। बाइक सवार तीन युवक किसी काम से धौलाना की ओर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
अस्पताल में भर्ती, एक की हुई मौत
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल हुए 18 वर्षीय अमन की सोमवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। अमन थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव नारायणपुर बास्का का निवासी था। उसके साथ बाइक पर उसका दोस्त साजिद और मुशाहिद भी सवार थे। जिनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और वे अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
भाई ने दर्ज कराई एफआईआर
मृतक अमन के बड़े भाई अनस ने थाना धौलाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अनस ने बताया कि उसके छोटे भाई अमन की अचानक मौत से पूरा परिवार टूट चुका है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी का बयान
थाना धौलाना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिससे टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।