दिल दहलाने वाला मामला: शादी होने से पहले उजड़ा दुल्हन का सिंदूर, छोटी सी गलती से पूरा परिवार बर्बाद

तुषार तेजी से उठकर बाइक को संभालने लगा, लेकिन तभी ट्रेन आ गई। ट्रेन की आहट सुनकर वह बाइक छोड़कर ट्रैक पार करने की कोशिश करता है, लेकिन ट्रैक पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 13 October 2025, 6:20 PM IST
google-preferred

Greater Noida: एक लड़की की 41 दिन बाद शादी थी, लेकिन शादी से पहले ही लड़की का सुहाग उजड़ गया। जल्दबाजी के चक्कर में उसके होने वाले पति की मौत हो गई। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे ने परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि 22 नवंबर को युवक और उसके छोटे भाई की शादी की तैयारियां जोरों पर थी। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें हादसे का पूरा मंजर साफ देखा जा सकता है।

हादसे का फोटो

कैसे हुआ हादसा?

वीडियो में दिख रहा है कि रविवार दोपहर करीब 3 बजे युवक तुषार (19) बाइक लेकर दादरी के बोड़ाकी रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार में पहुंचा। रेलवे फाटक बंद था, लेकिन वह बाइक लेकर ट्रैक की तरफ बढ़ गया। बाइक की स्पीड बढ़ाते हुए वह मिट्टी होने की वजह से फिसल गया और गिर पड़ा। तुषार तेजी से उठकर बाइक को संभालने लगा, लेकिन तभी ट्रेन आ गई। ट्रेन की आहट सुनकर वह बाइक छोड़कर ट्रैक पार करने की कोशिश करता है, लेकिन ट्रैक पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

JDU ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, इस सीट से तेज प्रताप यादव लड़ेंगे चुनाव

22 नवंबर को थी शादी

मृतक युवक तुषार दतावली गांव का रहने वाला था। उसने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी, लेकिन अभी तक कहीं एडमिशन नहीं लिया था। वह दो भाईयों में सबसे बड़ा था। परिवार के सदस्यों का कहना है कि 22 नवंबर को तुषार और उसके छोटे भाई की शादी तय थी और उनकी तैयारियां चल रही थी, लेकिन यह दुखद हादसा सबके लिए एक बड़ा सदमा बन गया। तुषार के दादा संतराम दतावली गांव के प्रधान रह चुके हैं, जबकि उसके ताऊ भी पूर्व प्रधान रहे हैं। यह घटना पूरे गांव में शोक की लहर फैला गई है।

देवरिया पानी की टंकी केस: अस्पताल में तैयार हुई थी मर्डर की कहानी, महाराष्ट्र के मृतक का गोरखपुर की बीवी से लिंक

मामले में पुलिस का क्या कहना है?

दादरी पुलिस ने बताया कि रविवार को ट्रेन हादसे में युवक की मौत हुई है। परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है और वे किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते हैं। दादरी RPF इंस्पेक्टर सुशील वर्मा ने बताया कि युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 13 October 2025, 6:20 PM IST