हिंदी
लखीमपुर खीरी में इस वक्त योगी सरकार अलर्ट पर है, इस दौरान सरकार ने तीन चीनी मिलो पर कार्यवाही कर दी है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
चीनी मिल (सोर्स- रिपोर्टर)
लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान तथा गन्ना किसानों के व्यापक हितों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। यह निर्देश के क्रम में प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, वीना कुमारी के निर्देश के अनुपालन में आयुक्त गन्ना एवं चीनी, उ.प्र. ने बताया कि विभाग द्वारा कड़ा रूख अपनाते हुए गन्ना मूल्य भुगतान में लापरवाही बरतने वाली 03 चीनी मिलों गोला, पलिया एवं खम्भारखेड़ा के खिलाफ वसूली प्रमाण-पत्र जारी कर दिये गये हैं।
चीनी मिल (सोर्स- रिपोर्टर)
गन्ना आयुक्त ने बताई बड़ी बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त द्वारा बताया गया कि निर्गत वसूली प्रमाण पत्र के क्रम में सम्बंधित जिला प्रशासन भू-राजस्व के बकाया कि तरह ही वसूली कर सकेगा, जिससे किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान कराने में मदद मिलेगी।
भुगतान प्रक्रिया में आई तेजी
साथ ही यह भी बताया कि अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए समय-समय पर की गयी है। इसके अलावा समीक्षा बैठकों एवं नोटिसें निर्गत कर त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान के लिए दिये गये निर्देशों के आलोक में भुगतान प्रक्रिया में तेजी आयी है। अद्यतन पेराई सत्र 2024-25 में संचालित 122 चीनी मिलों में से 51 चीनी मिलों द्वारा शत-प्रतिशत, 34 चीनी मिलों द्वारा 84 प्रतिशत से अधिक गन्ना मूल्य भुगतान प्रदेश के किसानों को करा दिया गया है।
चीनी मिल (सोर्स- रिपोर्टर)
भुगतान ना करने पर मिलेगी बड़ी सजा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गन्ना आयुक्त ने बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है तथा उपरोक्त 03 चीनी मिलों द्वारा भुगतान के प्रति लापरवाही बरतने के दृष्टिगत इनके विरूद्ध वसूली प्रमाण-पत्र जारी किया है। निर्गत निर्देशों का अनुपालन न करने वाली अन्य चीनी मिलों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गन्ना मूल्य का यथाशीघ्र भुगतान न किये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
चीनी मिल को लेकर सीएम योगी का बिजनौर में बड़ा फैसला
कुछ समय पहले प्रतिनिधि मंडल ने सीएम योगी के समक्ष किसान सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण का मुद्दा रखा था, जिसमें सीएम योगी ने मिल बंद होने की बात बताई। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि चीनी मिल का विस्तारीकरण न होने से क्षेत्र के किसानों को अपना गन्ना इधर-उधर बेचना पड़ रहा है जो काफी मुश्किल भरा है।