हापुड़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ: गंगा एक्सप्रेसवे का लिया जायजा, 20 मिनट तक रुक कर किया यह काम

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे का जायजा लिया। इस गंगा एक्सप्रेसवे में करीब 36,000 करोड़ रुपये खर्च हो रहे है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Updated : 27 April 2025, 5:10 PM IST
google-preferred

हापुड़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हापुड़ पहुंचे। वहां पर उन्होंने आलमनगर बांगर गांव स्थित गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह निरीक्षण मेरठ-बदायूं खंड के 62+200 चैनेज पर स्थित निर्माणाधीन 960 मीटर लंबे गंगा पुल पर किया गया। जहां मुख्यमंत्री लगभग 20 मिनट तक रुके और श्रमिकों से भी बातचीत की।

12 जिलों और 519 गांवों से होकर गुजरेगा

गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडो गांव तक जाएगी। जिसकी कुल लंबाई लगभग 594 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेसवे 12 जिलों और 519 गांवों से होकर गुजरेगा। जिससे पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

71,621 किसानों को मिल रहा मुआवजा

परियोजना की कुल लागत 36,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। जिसमें से भूमि अधिग्रहण के लिए 9,500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं। अब तक 7,386 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है। जिसमें 71,621 किसानों की भूमि शामिल है ।

कितना काम अभी तक हुआ?

गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में अब तक 79 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें 99 प्रतिशत मिट्टी कार्य, 85 प्रतिशत ग्रेन्युलर सब-बेस, 84 प्रतिशत वेट मिक्स मैकाडम और 82 प्रतिशत डेंस बिटुमिनस मैकाडम कार्य शामिल हैं। कुल 1,500 संरचनाओं में से 1,460 का निर्माण पूरा हो चुका है।

Location :