हरदोई में महिला कांस्टेबल ने खाई संदिग्ध दवाई की गोलियां, हालत नाजुक, लखनऊ रेफर

यूपी के हरदोई जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां महिला कांस्टेबल ने संदिग्ध दवाई खा ली। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 May 2025, 10:57 AM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला कांस्टेबल ने संदिग्ध दवाई खा ली। बता दें कि यह मामला थाना बिलग्राम क्षेत्र में फायर ब्रिगेड में तैनात महिला कांस्टेबल बेबी सिंह का है, जिन्होंने अज्ञात कारणों से दवाइयों की कई गोलियां खा लीं। इस दौरान उनकी हालत गंभीर हो गई।

महिला कांस्टेबल की हालत नाजुक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, आनन-फानन में महिला कांस्टेबल को मेडिकल कॉलेज हरदोई में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया।

ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल बेबी सिंह (उम्र 28 वर्ष), पुत्री शोभाराम, मूल रूप से कासगंज की निवासी हैं। वह वर्तमान में फायर ब्रिगेड बिलग्राम, हरदोई में अपनी ड्यूटी कर रही थीं। रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

संदिग्ध दवाई खाने की वजह
सूत्रों के मुताबिक, मामला संदिग्ध विषाक्तता (Suspected Poisoning) से जुड़ा है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्होंने दवाइयों का सेवन किन कारणों से किया। पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी शहर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक महिला कांस्टेबल का इलाज कर रहे हैं और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

मामले के पीछे के कारण जानने में जुटी पुलिस
इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। साथी कर्मचारी भी स्तब्ध हैं और मामले के पीछे के कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं।

महिला कांस्टेबल की हालत गंभीर
पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है कि यह आत्मघाती कदम था या कोई अन्य वजह है। फिलहाल महिला कांस्टेबल बेबी सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। फिलहाल अभी पुलिस महिला का ठीक होने का इंतजार कर रही है और उसके बाद पूछताछ करेगी।

Location : 

Published :