

कानपुर देहात में एक पत्नी ने मोबाइल में व्यस्त रहते हुए पति की चाय की मांग पर गुस्से में आकर उसके ऊपर गर्म चाय फेंक दी और बर्तन से मारपीट की। महिला बाद में तीन बच्चों को लेकर मायके चली गई। घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पत्नी और उसके भाइयों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Symbolic Photo
Kanpur: जिले के बाबरपुर देहात के मोहल्ला सिद्धार्थनगर में घरेलू विवाद का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मामूली बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति पर गर्म चाय फेंक दी और बर्तन से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद महिला तीन बच्चों को लेकर मायके चली गई। घायल अवस्था में पड़े पति को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कब की है घटना
सिद्धार्थनगर निवासी इकलाख पुत्र रशीद खा ने बताया कि 16 अगस्त की सुबह करीब 7:00 बजे उसने अपनी पत्नी गुल्फ़शा से चाय बनाने को कहा। उस समय गुल्फ़शा मोबाइल फोन में व्यस्त थी। बार-बार कहने पर उसने चाय तो बनाई, लेकिन चाय पति के ऊपर फेंक दी और फिर चाय बनाने वाले बर्तन से मारपीट शुरू कर दी।
मायके चली गई बीवी
झगड़ा बढ़ता देख गुल्फ़शा तीनों बच्चों को लेकर मायके भोगनीपुर (कानपुर देहात) चली गई। घायल इकलाख को पुलिस ने सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इकलाख ने बताया कि जब उसने अपनी ससुराल पक्ष को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुल्फ़शा, उसके भाई रिजवान, इमरान और रिहान (सभी निवासी भोगनीपुर) के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का बयान
कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।