

इस मामले में निक्की के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। बावजूद उसके अभी तक पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले का खुलासा नहीं किया। अभी तक पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि आखिरकार निक्की की मौत हत्या थी या हादसा?
निक्की भाटी
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले के बहुचर्चित निक्की भाटी हत्याकांड को आज 58 दिन हो गए, लेकिन अभी तक पुलिस खुलासा करने में फेल है। अपने आपको नंबर-1 का दावा करने वाली नोएडा पुलिस अभी तक इसका खुलासा नहीं कर पाई कि मौत वाले दिन निक्की के साथ क्या हुआ था? निक्की की हत्या हुई या फिर आत्महत्या थी? इसके बारे में भी पुलिस ने कोई आधिकारिक बात नहीं बोलीं। अब सवाल है कि आखिर नोएडा पुलिस क्यों खुलासा नहीं कर पा रही है, जबकि नोएडा पुलिस के पास सबसे बेहतर टेक्निकल टीम में से एक है।
निक्की मर्डर केस
निक्की भाटी की मौत बीते 21 अगस्त 2025 की शाम को हुई थी। उसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि निक्की आग की लपटों में लिपटी हुई थी। वह उस वक्त अपने ससुराल में थी। वह सीढ़ियों से नीचे की तरफ आ रही थी। यह वीडियो निक्की की बहन ने ही बनाया था। मौत के बाद निक्की को अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में निक्की को मृत घोषित कर दिया। मौत से पहले निक्की ने अपना अंतिम बयान लिखवाया।
नशीली आंखें, गुलाबी गाल और लाल लिपस्टिक…पढ़ें दिल लूटकर दौलत लूटने वाली काजल की कहानी
मौत से पहले निक्की ने क्या बयान दिया?
निक्की ने अपने अंतिम बयान में कहा था, " सलेंडर फटने की वजह से हादसा हुआ और उसी में मैं झुलस गई।" यह अंतिम बयान था। उसके बाद निक्की ने दम तोड़ दिया। मामला कासना पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो निक्की का बयान झूठा साबित हुआ। वहां पर कोई फटा हुआ सलेंडर नहीं मिला।
पुलिस ने नहीं किया खुलासा, क्यों?
इस मामले में निक्की के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। बावजूद उसके अभी तक पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले का खुलासा नहीं किया। अभी तक पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि आखिरकार निक्की की मौत हत्या थी या हादसा?
फर्जी वीडियो से भक्तों में भ्रम, संत प्रेमानंद महाराज ने उठाई आवाज; कहा- नतीजा भुगतना पड़ेगा
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने कासना SHO धर्मेंद्र शुक्ला से बातचीत की, लेकिन उन्होंने साफ़ कह दिया कि "मैं इस मामले में कुछ नहीं बोल सकता।" डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने ग्रेटर नोएडा के डीसीपी को भी कॉल किया, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
कौन देगा इन बड़े सवालों का जवाब?
निक्की हत्याकांड मामले में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिरकार पुलिस क्यों इस मामले में फेल हो गई? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया, अभी तक इसका खुलासा क्यों नहीं हुआ? आखिर पुलिस क्या छुपाना चाहती है? पुलिस अफसर इस मामले में कुछ भी कहने से क्यों भाग रहे हैं?