बुलंदशहर के लोगों ने अपने घर पर क्यों लगाया ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर?

खुर्जा में मंदिर के पास मकान खरीद को लेकर विवाद के बाद पुलिस सक्रिय हुई और खरीदार सलीम बबलू ने संपत्ति दोबारा बेचने की घोषणा की। एसएसपी ने पलायन और मंदिर पर हड्डी फेंकने जैसी सभी अफवाहों को खारिज किया। दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 November 2025, 5:23 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: बुलंदशहर के खुर्जा शहर में मंदिर के पास एक मकान की खरीद को लेकर विवाद अब शांत होने की ओर बढ़ रहा है। मामला तब सुर्खियों में आया, जब मोहल्ला हनुमान टीला में स्थानीय समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि मंदिर के बिल्कुल सामने एक गैर-समुदाय के व्यक्ति द्वारा मकान खरीदने से इलाके में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है। इस विवाद ने तब और तूल पकड़ा जब कुछ लोगों ने मंदिर के सामने हड्डी फेंके जाने का आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस जांच में ऐसे किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई।

क्या है मामला?

विवाद की जड़ में है मोहल्ला हनुमान टीला स्थित वह मकान, जिसे आर्थिक परेशानी का हवाला देते हुए स्थानीय निवासी प्रदीप शर्मा ने सलीम बबलू नामक व्यक्ति को बेच दिया था। जैसे ही इस सौदे की खबर फैली, इलाके के कुछ निवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। विरोध जताने के लिए कई घरों पर “घर बिकाऊ है” के पोस्टर लगाए गए।

चौंकाने वाला मामला: मुजफ्फरनगर में मासूम के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने सिखाया सबक

प्रशासन और पुलिस की नींद उड़ी

जैसे-जैसे मुद्दा सोशल मीडिया और फिर मुख्यधारा मीडिया में छाया, जिले के प्रशासन और पुलिस की नींद उड़ी। एसएसपी बुलंदशहर दिनेश सिंह ने तुरंत स्थिति का संज्ञान लिया और दोनों पक्षों के साथ बातचीत शुरू कराई। उन्होंने स्पष्ट किया कि इलाके में न तो कोई तनाव है और न ही पलायन जैसी कोई स्थिति बनी है।

शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं लोग

इसी बीच बड़ा फैसला मकान खरीदार सलीम बबलू की ओर से सामने आया। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह विवाद नहीं चाहते, इसलिए तैयार हैं कि मकान किसी हिंदू व्यक्ति को वापस बेच दिया जाए। उन्होंने बताया कि बैनामा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन वह अभी उस मकान में रहने नहीं गए हैं। उनका कहना था कि वे सद्भाव बिगड़ने नहीं देना चाहते और अगर समुदाय को कोई आपत्ति है तो वे खरीद-फरोख्त रद्द करके शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं।

‘तेरे इश्क में’ ने तीसरे दिन मचाया धमाल, 2025 की टॉप 50 हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर

मकान बेचने वाले प्रदीप शर्मा ने भी साफ कहा कि उन्होंने आर्थिक मजबूरी में बिक्री की थी और अब वह चाहते हैं कि मामला शांतिपूर्ण ढंग से निपटे।

एसएसपी का क्या कहना है?

एसएसपी दिनेश सिंह ने भी एक बयान जारी कर सभी अफवाहों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि मंदिर के पास हड्डी फेंके जाने की बात तथ्यहीन है। पुलिस लगातार स्थल का निरीक्षण कर रही है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनकी अपील है कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सामुदायिक सौहार्द बनाए रखें।

बुलंदशहर प्रशासन अब इस बात पर जोर दे रहा है कि दोनों समुदायों के बीच बातचीत से ही समाधान निकाला जाए, जिससे क्षेत्र का सौहार्द प्रभावित न हो। फिलहाल, विवाद शांत होता दिख रहा है और स्थानीय लोग भी पुलिस-प्रशासन से सहयोग कर रहे हैं।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 30 November 2025, 5:23 PM IST