Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: जब थाने में बोला किसान साहब! भैंस तो चोरी हो गई, फोटो कहाँ से लाएं, मामला जान हो जाएंगे हैरान

रायबरेली में भैंस चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे शख्श के सामने तब अजीबोगरीब परिस्थिति पैदा हो गई जब पुलिस ने भैंस की तस्वीर मांग ली। पढिये पूरी खबर
Published:
Raebareli News: जब थाने में बोला किसान साहब! भैंस तो चोरी हो गई, फोटो कहाँ से लाएं, मामला जान हो जाएंगे हैरान

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डीह क्षेत्र में एक किसान की दो भैंस गायब हो गई हैं। मझिलहा ग्राम सभा के निवासी सुंदरलाल की पत्नी पार्वती 16 जुलाई को भैंसों को चराने ले गई थीं। इस दौरान दोनों भैंस अचानक तेजी से नहर की तरफ भाग गईं। पार्वती जब नहर तक पहुंची, तो भैंस कहीं नजर नहीं आईं। उन्होंने करीब दो-तीन घंटे तक आस-पास के बगीचों में खोजा, लेकिन भैंस नहीं मिलीं। थक हार कर वह घर लौट आईं।इसके बाद सुंदरलाल अपने बेटे फूलचंद के साथ बाइक पर आस-पास के गांवों में भैंस खोजने निकले। रात तक खोजने के बावजूद भैंस नहीं मिलीं।

कीमत लगभग 60-70 हजार…

सुंदरलाल के अनुसार दोनों भैंसों की कीमत लगभग 60-70 हजार रुपये थी।जब सुंदरलाल थाने में शिकायत दर्ज कराने गए, तो पुलिस ने भैंसों और उनकी खुद की फोटो मांगी। सुंदरलाल का कहना है कि जब भैंस खो गई हैं तो उनकी फोटो कैसे दे सकते हैं। एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी गरीब किसान सुंदरलाल की शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

The MTA Speaks: जलालुद्दीन कैसे बना छांगुर बाबा? नाम के पीछे की कट्टर साजिश जानकर उड़ेंगे आपके भी होश, नया खुलासा

घर मे हुई लाखो रुपये की चोरी

रायबरेली के बछरावां स्थित इसिया गांव में मंगलवार की रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई। चोर सुनील के घर में पिछली दीवार से छत पर चढ़कर घुसे। उस समय गर्मी की वजह से पूरा परिवार छत पर सो रहा था। चोरों ने दो कमरों की कुंडियां तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने अलमारी से करीब 18 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और सवा दो लाख रुपए की नकदी चुरा ली। सुबह जब परिवार की नींद खुली और वे लोग नीचे आए। तो नीचे कमरों का सामान बिखरा हुआ मिला।

बेटी के विवाह के जेवरात

पीड़ित सुनील ने बताया कि चोर उनकी पत्नी और बेटी के विवाह के जेवरात ले गए। चोरी हुए सोने के गहनों में एक हसुली, एक कडुवा, छह कंगन, तीन जंजीर, दो जोड़ी झुमकी, आठ अंगूठियां, तीन माला, दो जोड़ी टॉप्स, दो जोड़ी कान के बाले, एक गले का हार, एक नथ, तीन नाक की कील और एक जोड़ी झाला शामिल हैं। कुल मिलाकर लगभग 130 ग्राम सोने के जेवरात चोरी हुए।

UP Accident: साइकिल सवार को बचाने में दर्दनाक हादसा, शटरिंग मिस्त्री की मौके पर मौत

 

Exit mobile version