Sonbhadra में अचानक ये क्या हुआ, गांव में फैली सनसनी; चौंकाने वाला मामला

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब आत्महत्या का खौफनाक मामला प्रकाश में आया। पूरा मामला सोनभद्र जिले का है। यहां पर दो बेटों के सिर से पिता का साया उठ गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 September 2025, 4:05 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन आत्महत्या की खबरे देखने और सुनने को मिल रही है। जहां इसी कड़ी में यूपी के सोनभद्र जिले से आत्महत्या का खौफनाक मामला सामने आया है।

क्या है पूरा मामला

बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में शनिवार की रात में एक युवक ने साखू के पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगाकर कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवाया दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्र प्रताप 35 वर्ष पुत्र राम बरन निवासी चपकी ने फांसी लगाकर कर जीवन लीला समाप्त कर ली। चन्द्र प्रकाश के पिता रामसरन ने बताया कि शनिवार की रात में हम लोग साथ भोजन किये। इसके बाद लोग सोने चले गये। पत्नी इन्द्रावती के अनुसार चन्द्र प्रताप ने बताया उसे नींद नहीं आ रही है।‌तो पत्नी ने कूलर चला दिया।

साहब!…मैंने बेटी का मर्डर कर दिया, थाने पहुंच पिता ने सुनाई ऑनरकिलिंग की कहानी, पढ़ें मुजफ्फरनगर का सनसनीखेज मामला

सभी लोग सोने चले गए। लगभग 2.30 बजे रात पत्नी की नींद खुली तो चन्द्र प्रताप बिस्तर पर नहीं था। पत्नी ने घर वालों को बताया ‌उसकी खोज की गई सुबह घर से 200 मीटर दूर साखू के पेड़ गमछे के फन्दे लटका शव मिला ‌‌। पत्नी ,इन्द्रावती का रो रो कर बुरा हाल हो गया। दो बच्चे हैं एक लड़की 12 वर्ष और एक लड़का 9 वर्ष का जिनके सिर पिता का साया हट गया।

Watch Video: रोजाना वीडियो कॉल पर करती थी पिता से बात, आमना-सामना हुआ तो जानें क्यों चिल्ला पड़ी बेटी?

आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी

पुलिस को सूचना दी गई ‌। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया गया। फांसी के कारण का पता अभी तक नहीं चला है जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

UP News: स्वच्छता अभियान के तहत थाना चौकियों में व्यापक साफ-सफाई, अधिकारियों ने खुद की सफाई

Location :