Weather Update: यूपी वालों को कब मिलेगी गर्मी से राहत? जानें मौसम विभाग की ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में दिन में गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं, हालांकि रात में मौसम सामान्य हो रहा है। 13 सितंबर से पश्चिमी व पूर्वी यूपी में हल्की बारिश होगी। 15 से 17 सितंबर के बीच पूर्वांचल में भारी बारिश की संभावना है। लखनऊ में भी 15-18 सितंबर तक छिटपुट बारिश होगी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 September 2025, 7:41 AM IST
google-preferred

Lucknow:  उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से दिन का तापमान लोगों को परेशान कर रहा है। दिन चढ़ते ही उमस और गर्मी से लोग बेहाल हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि रात होते ही मौसम काफी हद तक सामान्य हो जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में देर रात हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, जबकि शहरी इलाकों में उमस बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है।

13 सितंबर: कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 13 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि इस दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। पश्चिमी यूपी के बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और अमरोहा में हल्की बारिश के आसार हैं। गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, संभल, रामपुर, बरेली और पीलीभीत जिलों में भी छुटपुट बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर और बस्ती में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।

Prayagraj: हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में ‘स्वास्थ्य महोत्सव’ का शुभारंभ, युवाओं को तंबाकू त्यागने का संदेश

14 से 17 सितंबर: पूर्वी यूपी में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि 14 सितंबर को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 15 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 16 और 17 सितंबर को पूर्वांचल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की तजा अपडेट

मानसून की वापसी और नया सिस्टम सक्रिय

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पिछले दिनों प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। वहीं पश्चिमी भारत से मानसून की वापसी की आहट भी मिलने लगी है। 15 सितंबर से दक्षिण-पश्चिम मानसून की पश्चिमी राजस्थान से वापसी की संभावना है। इसी बीच, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी उड़ीसा तट से दूर बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र अगले दो दिनों में दक्षिणी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इसके असर से यूपी में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी।

छा गई दिल्ली सीएम: इस बार सर्दियों में अलाव भी नहीं जलेंगे और ठंड भी नहीं लगेगी, पढ़ें रेखा गुप्ता का गजब प्लान

राजधानी लखनऊ में कब बरसेंगे मेघ

लखनऊ समेत आसपास के जिलों में भी 15 से 18 सितंबर के बीच छिटपुट से मध्यम बारिश का अनुमान है। यानी राजधानी के लोगों को आने वाले दिनों में उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।  कुल मिलाकर, यूपी में दिन के समय की गर्मी अभी कुछ दिन और परेशान करेगी, लेकिन 15 सितंबर से पूर्वांचल और राजधानी में झमाझम बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 13 September 2025, 7:41 AM IST

Advertisement
Advertisement