

गुरुवार को यूपी में बारिश और राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बुधवार को मेरठ में अचानक आई आंधी-बारिश के बाद का नजारा।
नई दिल्ली/लखनऊ: मौसम विभाग ने देश में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से भारी बारिश तक हो सकती है। हालांकि, इन राज्यों के कुछ हिस्सों में आज तेज गर्मी का भी अलर्ट है। बुधवार की देर शाम यूपी में अचानक आंधी-बारिश ने खूब तबाही मचाई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम को अचानक मौसम बदला। मेरठ, आगरा समेत 12 शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। दर्जनभर जिलों में बिजली, पेड़ और दीवार गिरने से करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गई। यूपी के 39 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वेस्ट यूपी में बदला मौसम
पश्चिमी यूपी में अचानक मौसम बदलने से बुधवार देर शाम मेरठ, संभल, अमरोहा, हापुड़, आगरा समेत 12 जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। 11 जिलों में हुए अलग-अलग हादसे में 22 की मौत हो गई। मरने वालों में डॉक्टर और सिपाही भी शामिल हैं। मेरठ और नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इस दौरान करीब 80 KM की गति से हवा चली। कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। हाईवे पर करीब 10 किमी तक लंबा जाम लग गया।
बुधवार को मेरठ में अचानक आई आंधी-बारिश के बाद का नजारा।
दिल्ली-NCR में ओले गिरे
दिल्ली-NCR में बुधवार शाम करीब आठ बजे तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे तक गिर गए, जिस वजह से रास्ते जाम हो गए। आंधी-तूफान और बारिश के बीच दो लोगों की मौत होने की खब़र है, जबकि कम से कम एक दर्जन लोग घायल बता जा रहे हैं। खराब मौसम के चलते दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं, जबकि 50 से ज्यादा उड़ाने लेट हुई। 10 उड़ानों को जयपुर और एक को मुंबई डायवर्ट करना पड़ा।
छत्तीसगढ़ में चार की मौत
बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली गिरने से चार लोगों की जान चली गई। बलरामपुर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के 10 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट
राजस्थान के 17 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को देश के टॉप-5 गर्म शहरों की लिस्ट में राजस्थान के 3 शहर शामिल रहे। श्रीगंगानगर 47.6 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म शहर रहा। कई जिलों में अगले 2 दिन अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।