Viral Video: होटल अलकरीम में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, हंगामे के बाद आरोपी गिरफ्तार

अलकरीम होटल में युवक द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 June 2025, 2:07 PM IST
google-preferred

मेरठ: यूपी के मेरठ के घंटाघर के नजदीक एसपी सिटी ऑफिस के पास स्थित अलकरीम होटल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने होटल के बाहर जमकर हंगामा किया, जिसके चलते डेलीगेट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक यूसुफ को हिरासत में ले लिया। इस घटना ने एक बार फिर खाद्य स्वच्छता और नैतिकता को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

जानकारी के अनुसार, अलकरीम होटल में पिछले 10 महीनों से रोटी बनाने का काम कर रहे यूसुफ का यह शर्मनाक कृत्य तब सामने आया, जब रात के समय उसका थूक लगाकर रोटी बनाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यूसुफ रोटी बनाने से पहले उस पर थूक रहा है, जो कि खाद्य सुरक्षा के नियमों का खुला उल्लंघन है।

हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

हिंदू संगठनों ने इस वीडियो को देखते ही होटल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह न केवल अस्वच्छता का मामला है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य भी है। हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी को हिरासत में लिया। डेलीगेट थाना पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह सबकुछ जानबूझ कर किया गया था या फिर यह व्यक्तिगत लापरवाही थी।

पहले भी आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

दरअसल, यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया हो। हाल के दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों से थूक लगाकर खाना बनाने के वीडियो बार-बार वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने कई मामलों में कार्रवाई की है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। लोगों का कहना है कि खाद्य प्रतिष्ठानों में सख्त नियमों और नियमित जांच की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग पर भी दबाव बढ़ा दिया है। लोगों ने मांग की है कि होटल अलकरीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। फिलहाल, पुलिस ने यूसुफ से पूछताछ शुरू कर दी है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Location : 

Published :