

सताव में आयोजित होने वाले उर्स में नल खराब होने से पानी की संकट गहराया हुआ है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
हैंडपंप (सोर्स- रिपोर्टर)
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई रही है, जहां एक गांव के लोगों को पानी की सुविधा नहीं मिल रही है। बता दें कि यह मामला क्षेत्र के सताव ब्लाक के कोंसा ग्राम पंचायत के अमवन गांव का है। शहीद मर्द शाह बाबा की मजार के सामने लगा हैंडपंप एक महीने से खराब है। इससे हज यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
अधिकारियों को सौंपा शिकायत पत्र
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर ब्लॉक के अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 16 मई को शहीद मर्द शाह बाबा का सालाना उर्स मनाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि अगर हैंडपंप जल्द ठीक नहीं कराया गया तो उर्स में आने वाले हज यात्रियों को पानी की दिक्कत होगी।
हैंडपंप (सोर्स- रिपोर्टर)
मामले को लेकर वीडीओ का बड़ा बयान
जब इस मामले में वीडीओ संजय कन्नौजियां से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधान ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ब्लॉक के अधिकारियों को शिकायती पत्र दे दिया है। शिकायत पत्र देने के बाद भी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया है, जिसको लेकर ग्रामीण काफी चिंतित है उर्स में हज यात्रियों का क्या हाल होगा।
उर्स में भक्तों की होगी हालत खराब
गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और उर्स का दिन नजदीक आ रहा है। ऐसे में हज यात्रियों को पानी न मिले तो उन्हें काफी तकलीफ झेलनी पड़ेगी। ग्रामीण हज यात्रियों को लेकर काफी परेशान है कि ऐसे में उन्हें कोई परेशानी ना हो।
सताव ब्लाक (सोर्स- रिपोर्टर)
क्या है उर्स ?
उर्स एक सूफी संत की मृत्यु की सालगिरह है, जो आमतौर पर संत की दरगाह पर मनाई जाती है। इसे "उरुस" भी कहा जाता है, जो एक धार्मिक आयोजन है। यह एक वार्षिक उत्सव है जो सूफी संतों के प्रति श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करने के लिए आयोजित किया जाता है। यह अजमेर में काफी अनोखे तरीके से मनाया जाता है। रायबरेली में उर्स 16 मई को मनाया जाएगा।