

बिजली की किल्लत से परेशान लोगों ने गुरुवार की रात को हंगामा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
रात में डाला डेरा
हापुड़: तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव बदरखा, गन्दूनगला और बड़के नगला में अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार की रात को नारेबाजी कर जमकर हंगामा किया। वहीं गांव गन्दूनगला और बड़के नगला के लोगों ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। साथ में बिजली कटौती से निजात की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों ने कई फीडर की बिजली आपूर्ति को भी बंद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे साल बिजली विभाग गर्मियों में बिजली कटौती से निजात के लिए तैयारी करता है, लेकिन उस तैयारी का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि दिन में दर्जनों बार बिजली कटौती हो रही है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अधिकारियों से की शिकायत नहीं हुआ समाधान
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है। कई घंटे तक ग्रामीणों ने कार्यालय पर चटाई बिछाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि गांव में पशुओं को चारे की किल्लत और पेयजल की परेशानी बनी हुई है। महिला बच्चे समेत अन्य ग्रामीण भीषण गर्मी में बिल बिला रहे है।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर गौरव, अमित त्यागी, सुंदर, राजीव, जगमोहन, आमिर, सोनू, मनीष, संजीव, इंद्रपाल, संजीव त्यागी, आकाश चौधरी, योगेंद्र सिंह और प्रदीप अमित समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
क्या कहते है अधिशासी अभियंता?
अधिशासी अभियंता अनुज जयसवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर टीम को भेजकर गांवों में आने वाले फॉल्ट ठीक कराए जा रहे है। कुछ स्थानों पर ट्रांसफार्मरों में क्षमता वृद्धि कराई जा रही है। जिससे भीषण गर्मी में बिजली कटौती का सामना न करना पड़े।