तैमूर की चीखों से हिल गया दनकौर, लापरवाही की करंट से बच्चे ने गंवा दिए दोनों हाथ, UPPCL के अफसरों पर केस दर्ज
यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि एक खौफनाक उदाहरण है उस लापरवाही का, जो अक्सर सरकारी तंत्र की ढिलाई की भेंट चढ़ जाता है। दनकौर के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में 7 वर्षीय तैमूर के साथ जो कुछ हुआ, वह किसी भी इंसान को झकझोर सकता है। 22 मई को एक आम दोपहर में जब तैमूर अपने पड़ोसी की छत पर खेल रहा था, तभी उसके शरीर से 11,000 वोल्ट का करंट गुजरा और हमेशा के लिए उसके दोनों हाथ छिन गए।