

दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दौला रजपुरा गांव में मंगलवार को खेत में काम कर रहे दो युवक करंट की चपेट में आ गए। हादसे के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे परिजन
Greater Noida News: दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दौला रजपुरा गांव में मंगलवार को खेत में काम कर रहे दो युवक करंट की चपेट में आ गए। हादसे के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक खेत में मूंजी (धान की नर्सरी) लगाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान खेत के पास से गुजर रही बिजली की लाइन में अचानक करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आकर दोनों झुलस गए। हादसे के समय खेत में पानी भी भरा हुआ था, जिससे करंट तेजी से फैला और युवकों को संभलने का मौका नहीं मिला।
दोनों को अस्पताल में एडमिट करवाया
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस पर पहुंचे बड़े अफसर
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पहले भी कई बार बिजली की तारें खेतों के ऊपर से झूलती पाई गई हैं। जिसकी शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया जा रहा है।