हिंदी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित Lulu मॉल में एक संदिग्ध लेटर मिलने से हड़कंप मच गया। इस लेटर में प्रदेश की कई महत्वपूर्ण इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी में लोक भवन, विधान भवन, विभिन्न स्कूलों और एयरपोर्ट तक को निशाना बनाने का जिक्र किया गया है। पत्र सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई।
Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित लुलु मॉल में में लेटर मिला, जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया। लेटर में उत्तर प्रदेश की कई सारी इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी का जिक्र है। इसमें लोक भवन, विधान भवन, स्कूल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का जिक्र है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया। लखनऊ पुलिस टीम ने जिले में जांच अभियान चल रहा है।
पूरे जिले में अलर्ट जारी हो गया। इस मामले में डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि जिले भर में जांच अभियान पुलिस और स्पेशल टीम के द्वारा चला जा रहा है। इसके अलावा कई लोगों से शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है।