हरदोई में रेल कर्मचारियों की लापरवाही का वीडियो वायरल, ड्यूटी समय में ताश खेलते हुए पकड़े गए

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के समय ताश खेलते हुए नजर आए। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 June 2025, 5:17 PM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने सारी हदें पार दी। बता दें कि बालामऊ जंक्शन के विद्युत उपकेंद्र से एक वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में चार रेल कर्मचारी कार्यालय में ड्यूटी के समय ताश खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य कर्मचारी रजिस्टर में कुछ लिख रहा है।

सरकारी समय का किया दुरुपयोग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र में तैनात केशव और उसके साथी सरकारी समय का दुरुपयोग करते नजर आए। डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह के निरीक्षण और निर्देशों के बाद भी कर्मचारियों ने लापरवाही दिखाई और हालांकि अब सजा का समय हो गया है।

पहले हुई थी छापेमारी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले भी बालामऊ जंक्शन पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान कर्मचारियों को पकड़ा गया था। लेकिन कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया। हालांकि इस बार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं मंडल रेल प्रबंधक से दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

उत्तर रेलवे के अवर अभियंता ने लिया मामले का संज्ञान
बताते चलें कि उत्तर रेलवे के अवर अभियंता अभिषेक कुमार ने मामले का संज्ञान लिया और वीडियो में दिख रहे सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो वायरल होने के बाद के हालात
रेलवे प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अब देखना यह होगा कि रेलवे प्रशासन इन कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करता है।

अज्ञात व्यक्ति ने बनाया वीडियो
मामले को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि बालामऊ रेलवे स्टेशन की ये करतूस की वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने छुप के से बनाई है, जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लापरवाही और समय का गलत उपयोग को लेकर सूचना दी है। इस तरह का वीडियो रेल अधिकारियों की सतर्कता और कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 8 June 2025, 5:17 PM IST