Video: 50 साल से मुस्लिम परिवार बना रहा रावण का पुतला, सांप्रदायिक सौहार्द की बना मिसाल

रामलीला में एक मुस्लिम परिवार पिछले 50 वर्षों से रावण और मेघनाथ के विशाल पुतले बनाकर गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बना हुआ है। बूंदु से शुरू हुई यह परंपरा अब पोते शाहवेज अहमद तक पहुंच चुकी है। इस वर्ष 35 फीट रावण और 30 फीट मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 October 2025, 5:44 PM IST
google-preferred

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 2 October 2025, 5:44 PM IST