विजयादशमी पर ये क्या हुआ?…जिंदगी और मौत के बीच जूझा मासूम, पढ़ें देवरिया की ये चौंका देने वाली खबर

देवरिया के सलेमपुर में विजयादशमी के दिन एक मासूम बच्चे को मामा के घर अवैध असलहे से गोली लग गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के बाद बच्चे को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 October 2025, 4:09 PM IST
google-preferred

Deoria: विजयादशमी के दिन सलेमपुर के नदौली गांव में एक मासूम बच्चे को मामा के घर अवैध असलहे से गोली लगने से गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर में भर्ती कराया गया। स्थिति में सुधार न होने पर उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मासूम ने रखे अवैध असलहों को हाथ लगा लिया। खेलने के दौरान अचानक एक असलहा से गोली चल गई, जो सीधे उसके पेट में लगी। गोली लगते ही बच्चा गिरकर तड़पने लगा। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर किया।

Sonbhadra: रेणुकूट का 90 फीट ऊंचा रावण और चोपन की हाईटेक झलकियां; दशहरा पर बनाएंगे नया रिकॉर्ड

शिवांश के पेट में लगी गोली

सीएचसी सलेमपुर के चिकित्सकों के अनुसार, शिवांश को पेट में गोली लगी थी और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

गांव में डर का माहौल

घटना के बाद से पूरे गांव में भय का माहौल है और लोग इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है। वे जल्द ही इस मामले में उचित विधिक कार्रवाई करेंगे।

Bihar Polls: कभी नक्सली हमला तो कभी बूथ कैप्चरिंग, मतदान के दिन अक्सर चर्चा में रहीं ये घटनाएं

इस दुर्घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध असलहों की सुरक्षा और उपयोग में काफी सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है और मामले की जांच जारी है।

 

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 2 October 2025, 4:09 PM IST