बिजनौर की मिसाल: पचास सालों से मुस्लिम परिवार बना रहा रावण का पुतला, अब पोते ने संभाली विरासत
दशकों से एक मुस्लिम परिवार विजयदशमी के लिए रावण और मेघनाथ के पुतले बना रहा है। 50 साल पहले शुरू हुई इस परंपरा को अब तीसरी पीढ़ी संभाल रही है। यह परिवार सांप्रदायिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है।