

नेपाल में पिछले दो दिनों से चल रहे राजनीतिक संकट का असर गोरखपुर और आसपास के इलाकों के पर्यटन उद्योग पर साफ़ देखा जा रहा है। नेपाल में फंसे पर्यटकों की वापसी के लिए ट्रैवल एजेंसियां प्रयासरत हैं। वहीं, कई यात्रियों ने बुकिंग रद्द कर दी है।
Kathmandu: नेपाल में बीते दो दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक का असर गोरखपुर के पर्यटन उद्योग पर पड़ने लगा है। गोरखपुर, कुशीनगर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग नेपाल की यात्रा करते हैं, वहीं नेपाल से भी लोग इलाज और व्यापार के लिए गोरखपुर, लखनऊ व बनारस आते हैं।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन स्थित एक ट्रैवल एजेंसी संचालक ने बताया कि वर्तमान में नेपाल के कई हिस्सों में उनके ग्राहक फंसे हुए हैं। उन्हें सुरक्षित वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिन यात्रियों ने आगामी नेपाल यात्रा की बुकिंग की थी, उन्हें आगे की तारीखों में भेजने का विकल्प दिया जा रहा है। वहीं कई लोगों ने सुरक्षा कारणों से अपनी यात्रा रद्द कर दी है, जिन्हें उनका भुगतान वापस किया जा रहा है। ट्रैवल एजेंसियां प्रभावित ग्राहकों को नेपाल की जगह अन्य पर्यटन स्थलों जैसे नैनीताल, मसूरी, और दार्जिलिंग के विकल्प भी सुझा रही हैं।