

गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ व प्रभारी निरीक्षक थाना गुलरिहा की सक्रियता से एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ व प्रभारी निरीक्षक थाना गुलरिहा की सक्रियता से एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। यह गिरोह आर्थिक, भौतिक व अन्य लाभ के उद्देश्य से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध प्रमाण पत्र लगाकर डायग्नोस्टिक सेंटर खुलवाने का अपराध करता था। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर अलाउद्दीन पुत्र मुस्तकीम व उसके चार साथी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग
जानकारी के मुताबिक, गैंग लीडर अलाउद्दीन निवासी हरिहरपुर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के नेतृत्व में यह गिरोह बृजेश लाल (पदुमपुर मैगर राय, गाजीपुर), ओमप्रकाश गौतम (दीनापुर चिरईगांव, वाराणसी), दीपक विश्वकर्मा (बराई, चौबेपुर, वाराणसी) व श्रीराम पाण्डेय (बुंदावा पोस्ट जसरा बारा, प्रयागराज) सक्रिय थे। इन पर आरोप है कि उन्होंने कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग करके विभिन्न स्थानों पर बिना वैध प्रक्रिया से डायग्नोस्टिक सेंटर खोलवाए, जिससे जन स्वास्थ्य व व्यवस्था पर संकट मंडराने लगा था।
जांच-पड़ताल व गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी की निगरानी में लगातार जांच-पड़ताल व गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्यवाही की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर ने बताया कि यह गिरोह न केवल दस्तावेजों के माध्यम से धोखाधड़ी करता था, बल्कि इनके कारण आम जनता में भय व आतंक का माहौल भी व्याप्त था। इसलिए, श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के तहत इनके विरुद्ध कठोर कदम उठाए गए।
इस कार्रवाई के तहत थाना राजघाट पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर अवैध कार्य संपन्न कराने व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले दर्ज हैं। इससे पहले भी इनपर विभिन्न थानों में 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि के तहत मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनपद गोरखपुर में अपराध मुक्त समाज के निर्माण हेतु ऐसी संगठित गिरोहों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें ऐसे अवैध कार्यों की जानकारी हो, तो वे पुलिस को सूचित करें ताकि कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे।
गोल्ड रेट में गिरावट का दौर, पितृपक्ष में सोना खरीदना शुभ या नहीं? जानिए निवेश का सही तरीका