

गोरखपुर के थाना पिपराइच क्षेत्र में हत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस अभियान में उ0नि0 आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के थाना पिपराइच क्षेत्र में हत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पिपराइच के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में उ0नि0 आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामरक्षा पुत्र दुर्बल व सनोज पुत्र महेंद्र निवासी जंगल छत्रधारी टोला अजमतपुर बंगला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर पर गंभीर आरोप हैं। अभियुक्तों ने वादिनी के भाई को शराब पिलाकर गाली गलौज के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा थाना पिपराइच में तहरीर दी गई, जिस पर मु0अ0सं0 680/2025 धारा 109, 115(2), 351(3) भा0न्या0सं0 के तहत मामला पंजीकृत किया गया। तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी रामरक्षा व सनोज की गिरफ्तारी कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू की।
खिलाफ पहले से ही मुकदमों का रिकार्ड दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त रामरक्षा का आपराधिक इतिहास भी बेहद गंभीर रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही विभिन्न मुकदमों का रिकार्ड दर्ज है, जिनमें मु0अ0सं0 646/2025 (धारा 137(2), 65(1) बीएनएस व ¾ पॉक्सो एक्ट), मु0अ0सं0 607/2020 (धारा 188, 270 भादवि व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005), तथा मु0अ0सं0 155/2024 (धारा 376, 406, 506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट) शामिल हैं। वहीं सनोज के खिलाफ भी मु0अ0सं0 646/2025 (धारा 137(2), 65(1) बीएनएस व ¾ पॉक्सो एक्ट) का आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है।
पुलिस टीम में शामिल रहे हेड कांस्टेबल नर्वदेश्वर शुक्ला व हेड कांस्टेबल श्याम नारायण यादव की सक्रिय भूमिका ने इस गिरफ्तारी को संभव बनाया। पुलिस अधीक्षक उत्तर ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें शीघ्र न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ साहसिक कदम उठाकर पुलिस को सहयोग दें ताकि जनपद गोरखपुर को अपराधमुक्त बनाया जा सके।
यह गिरफ्तारी पुलिस के लगातार चलाये जा रहे अभियान की सफलता को दर्शाती है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की इस कार्यवाही की जमकर सराहना की है। पुलिस का यह कदम निश्चित रूप से समाज में कानून व्यवस्था को मजबूत करेगा और अपराधियों को समाज से निष्कासित करने में सहायक सिद्ध होगा।
Gorakhpur News: डकैती की बड़ी साजिश फेल; आठ अपराधियों गिरफ्तार