

रायबरेली में राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे पर रोक लगाए जाने से कांग्रेस में आक्रोश। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया और भाजपा सरकार पर मानसिक दिवालियापन का आरोप लगाया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
कांग्रेस की आपात बैठक
Maharajganj: रायबरेली में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे को रोके जाने पर कांग्रेसजनों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। सोमवार को आयोजित कांग्रेस की आपात बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह ने भाजपा सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में जाने से रोकना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और सरकार के मानसिक दिवालियापन का जीता-जागता उदाहरण है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान हेतु क्षेत्रीय दौरे पर जा रहे राहुल गांधी को रोकना बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाने और जनता से उनका हक छीनने का कार्य कर रही है।
उन्होंने हाल ही में बिहार में घटी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को अपमानजनक भाषा कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। बावजूद इसके, राहुल गांधी ने मंच से संयमित भाषा में अपनी बात रखी और आगे बढ़ गए। इसे मुद्दा बनाना और कांग्रेस सांसद से माफी मांगने की मांग करना लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है।
विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि भाजपा नेताओं की यह मांग पूरी तरह गलत और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस अलोकतांत्रिक रवैये का पुरजोर विरोध करेगी और किसी भी परिस्थिति में संघर्ष के लिए तैयार है।
बैठक में कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि सरकार का यह रवैया विपक्ष को दबाने और जनता की आवाज़ को कुचलने की साजिश है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह के कदम दोहराए गए तो कांग्रेसजन सड़क पर उतरकर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
बैठक में पूर्व प्रत्याशी शरदेंदु पांडे, कोषाध्यक्ष कपिल देव शुक्ला, इंजीनियर शिवपूजन, गंगाजल चौरसिया, हृदय नारायण पांडे, अम्बारीष शाही, सुभाष शर्मा, तामेश्वर पांडे, बख्शीश अली, वसी अहमद, जमील अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।