 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        मैनपुरू में सर्वेश कुमारी का कहना है कि आते ही आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया, तो सभी लोगों ने लाठी-डंडों और फरसे से उन पर हमला कर दिया।
मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला के साथ उसके ही परिजनों ने कथित तौर पर घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की। पीड़िता सर्वेश कुमारी पत्नी मनोज कुमार ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6:20 बजे सर्वेश कुमारी अपने घर पर मौजूद थीं। इसी दौरान ग्राम मोहनपुर जासमई थाना बेवर निवासी रामवीर पुत्र शिवबहादुर, विनोद पुत्र शिवबहादुर, कुलदीप पुत्र रामवीर, श्यामदेवी पत्नी रामवीर और रानी पुत्री विनोद उनके घर पहुंचे। सर्वेश कुमारी का कहना है कि आते ही आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया, तो सभी लोगों ने लाठी-डंडों और फरसे से उन पर हमला कर दिया।
