अलीगढ़ पनेठी घटना पर विहिप ने तोड़ी चुप्पी; संगठन पर लगाए गए आरोपों को किया खारिज, कहा- जांच से पहले किसी निष्कर्ष पर न पहुंचे!

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मीट व्यापारी से मारपीट की घटना को लेकर विहिप का बयान सामने आया है। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 May 2025, 1:08 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बड़ी और चौंकाने खबर सामने आई है, जिसने पूरे जिले में अफरा- तफरी का माहौल बना दिया। बता दें कि मीट व्यापारी से मारपीट की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी स्थिति स्पष्ट की। विभाग मंत्री मुकेश राजपूत ने कहा कि घटना के संबंध में अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। विहिप और बजरंग दल का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार संगठन की ओर से कोई भी निर्णय जांच रिपोर्ट आने के बाद ही लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मांस को खुले में ले जाया जा रहा था, जिससे क्षेत्र में अफवाह फैली और लोगों में आक्रोश पनपा। मांस किस प्रजाति का है, ये अभी जांच का विषय है और सैंपल मथुरा लैब भेजा गया है। यदि जांच में गौवंश का मांस पाया गया तो संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।

प्रशासन की भूमिका पर भी उठाए सवाल
मुकेश राजपूत ने कहा, अगर कोई फैक्ट्री खुले में मांस की आपूर्ति कर रही है, तो ये भी एक गंभीर लापरवाही है। प्रशासनिक चेकपॉइंट्स के होते हुए इस प्रकार की घटना कैसे हुई, इसकी भी जांच होनी चाहिए। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

विहिप बजरंग दल पर लगाए आरोप बेबुनियाद: प्रतीक रघुवंशी
विहिप ब्रजप्रान्त के सोशल मीडिया प्रमुख प्रतीक रघुवंशी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग बिना तथ्यों के विहिप और बजरंग दल पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। विहिप एक अनुशासित राष्ट्रभक्त संगठन है और ऐसे आरोप संगठन कभी सहन नहीं करेगा। जरूरत पड़ी तो प्रशासन से संविधान सम्मत सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।

हर सनातनी के साथ है विहिप
उन्होंने आगे कहा, "विश्व हिंदू परिषद हर राष्ट्रभक्त सनातनी हिंदू के साथ खड़ी है और किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी।

विधि प्रकोष्ठ की भी चेतावनी
इस दौरान विधि प्रकोष्ठ प्रमुख गजेंद्र ने कहा कि कुछ विद्यार्थी इस घटना की आड़ में सामाजिक विद्वेष फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन पर प्रशासन को त्वरित और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 27 May 2025, 1:08 PM IST

Advertisement
Advertisement