Uttar Pradesh: गोरखपुर में हत्या के प्रयास में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर के थाना बांसगांव क्षेत्र में हत्या के प्रयास में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में की गई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 24 November 2025, 8:54 PM IST

Gorakhpur: अपराध पर सख्ती के मिशन के तहत बांसगांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बांसगांव क्षेत्र में हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद कुमार सिंह व उनकी टीम ने आरोपियों को दबोचा।

थाना स्थानीय में पंजीकृत मुकदमा संख्या 611/2025, धारा 109, 191(2), 115(2), 333, 352, 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत नामजद आरोपियों आकाश पुत्र परशुराम यादव एवं अजीत पुत्र सूर्यकुमार, दोनों निवासी ग्राम भैसारानी, थाना बांसगांव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गोरखपुर : खिचड़ी मेला से पहले प्रशासन अलर्ट, शीर्ष अधिकारियों ने गोरखनाथ मंदिर में की व्यापक सुरक्षा समीक्षा

ये था मामला

घटना 20 अक्टूबर 2025 की है। वादी पक्ष के अनुसार, गांव में रास्ते को लेकर पहले से तनाव बना हुआ था। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ी और आरोपी आकाश व अजीत ने वादी के परिवार पर हमला बोल दिया। हमला इतना गंभीर था कि पीड़ित परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों और अन्य प्रहारों से मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

प्रभारी निरीक्षक बांसगांव के विशेष निर्देश पर उ0नि0 विनोद कुमार सिंह ने टीम गठित कर आरोपियों की संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। पुलिस की सक्रियता और दबाव के चलते आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन सोमवार को टीम ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार, लिया गया ।

नेपाल से बिहार मादक पदार्थों की ऐसी होती थी तस्करी, डेढ करोड़ का गांजा गोरखपुर से बरामद

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा था, जिससे तनाव की स्थिति बनी रहती थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गांव में शांति व्यवस्था कायम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 24 November 2025, 8:54 PM IST