Uttar Pradesh: हाथरस में तेज रफ्तार का कहर, रोडवेज बस और दूध से भरे टैंकर में भिड़ंत, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

यूपी के हाथरस में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे की खबर है। हादसा इतना भयानक था कि जिसे देखकर सबकी रुह कांप गई। सासनी थाना क्षेत्र के गांव समामई के पास एक रोडवेज बस और मिल्क टैंकर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 7 November 2025, 12:05 AM IST
google-preferred

Hathras: यूपी के हाथरस में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया। आगरा-अलीगढ़ हाई-वे पर रोडवेज बस और दूध से भरे टैंकर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पहुंची मौके पर पहुंची। हादसा हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र में गांव समामई के पास हुआ।

पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनवाकर 21 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें तीन की हालत गंभीर थी, जिन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। करीब एक घंटे तक हाईवे पर आवाजाही ठप रही। मामला सासनी थाना क्षेत्र के समामई के पास का है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस हाईवे पर पलट गई। वहीं, टैंकर ने हाईवे किनारे ठेला लगाकर अमरूद बेच रहे व्यक्ति को रौंद दिया। हादसे में चार लोगों की मौत हुई। मृतकों में रोडवेज बस का कंडक्टर और टैंकर के नीचे दबा ठेले वाला भी शामिल है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। रोडवेज का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार हाथरस डिपो की रोडवेज बस गुरुवार की दोपहर अलीगढ़ से हाथरस लौट रही थी। टैंकर अलीगढ़ जा रहा था। कोतवाली सासनी क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव रूहल 14 नंबर भट्टे के पास अचानक टैंकर के सामने एक साइकिल सवार आ गया। टैंकर के ड्राइवर ने साइकिल सवार को बचाना चाहा, तभी विपरीत दिशा से बस आ गई। दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद रोडवेज बस हाईवे पर पलट गई।

हादसे में चार लोगों की गई जान

हादसे में कंडक्टर और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे की जिला अस्पताल और चौथे की अलीगढ़ में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. दलबीर सिंह रावत ने बताया, एम्बुलेंस द्वारा कुल 16 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। इनमें से 6 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल हाथरस और मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया।

इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ लग गई। वार्ड फुल होने के कारण कई मरीज स्ट्रेचर पर ही लेटे रहे। एक साथ इतने मरीजों को देखकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्थिति को संभालने के लिए कर्मियों, फार्मासिस्टों और अन्य डॉक्टरों को भी फोन के माध्यम से केंद्र पर बुलाया गया, ताकि सभी मरीजों का समय पर उपचार किया जा सके।

प्रत्‍यदर्शियों ने बताया हाल

प्रत्‍यदर्शियों के अनुसार, एक बाइक को बचाने के प्रयास में दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। जितने भी घायल थे, उन्हें अस्पताल लाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 12 लोग घायल और 3 लोगों की मौत हुई है।

चार लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि एक महिला को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

डीएम अतुल वत्स ने बताया कि एक बस और टैंकर की आमने-सामने टक्कर हुई है। प्रशासन, पुलिस और सीएमओ की टीम मौके पर मौजूद हैं और घायलों को समुचित उपचार दिया जा रहा है। एक महिला बस के नीचे दब गई थी, जिसे बस को सीधा कर कॉरिडोर बनाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। महिला को बचा लिया गया है और अन्य सभी घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Location : 
  • Hathras

Published : 
  • 6 November 2025, 11:52 PM IST

Advertisement
Advertisement