Uttar Pradesh: बलिया में छठ पर्व पर स्नान के दौरान अधेड़ की डूबने से मौत

यूपी के बलिया में सोमवार को छठ महापर्व के दौरान एक अधेड़ की डूबने से मौत की खबर है। युवक की मौत से परिजनों में  कोहराम मच गया। खुशी के मौके पर गांव में भी शोक का माहौल बन गया और छठ के उल्लास के बीच मातम पसर गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 October 2025, 3:45 AM IST
google-preferred

Ballia: पूरे देश में छठ पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन इस बीच बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अगउर गांव में सोमवार की शाम पोखरा में स्नान करते वक्त एक अधेड़ डूब गया। आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन के साथ घरवालों को भी सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जिन्हें डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर अधेड़ की मौत के बाद घर में खुशी की जगह मातम में माहौल तब्दील हो गया।

मृतक की पहचान 50 वर्षीय ढेला मिश्रा के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली के अगऊर गांव निवासी ढेला मिश्रा ट्रक चालक हैं। शाम को मंदिर के पास स्थित पोखरा में स्नान करने गये थे। जहां स्नान करते वक्त वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना घर वालों के साथ ही पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ढेला मिश्रा को पानी से बाहर निकालकर सीएचसी फिर जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

त्योहार के मौके पर पसरा मातम

युवक की मौत से परिजनों में  कोहराम मच गया। गांव में भी शोक का माहौल बन गया और छठ के उल्लास के बीच मातम पसर गया । इस दौरान गांव के लोगों ने आपस मे विमर्श कर इस दुख में आपस मे सहमति बनाकर यह निर्णय किया है कि घटना को देखते हुए सभी ग्रामीण अपने घर पर ही शांत भाव से छठ पूजा करेंगे। उक्त पोखरे पर इस वर्ष छठ  का आयोजन नही किया जाएगा।

सोनभद्र में छठ महापर्व की धूम, बारिश के बावजूद व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया

बता देें कि देशभर में छठ महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार से लेकर यूपी तक देश के हर कोने में लोग छठ पर्व को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मना रहे हैं। नदियों के घाटों पर छठ की रस्में पूरी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। पटना में  भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने दीघा घाट पर छठ पूजा की रस्में कीं।

Video: छठ महापर्व 2025, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की भव्य झलक

छठ पर्व के अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और भक्ति का माहौल देखने को मिला। महिलाओं की आस्था और अनुशासन ने इस पर्व की पवित्रता को और भी उज्जवल बना दिया। मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत संपन्न होगा और इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा।

 

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 28 October 2025, 3:45 AM IST