Uttar Pradesh: गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क

यूपी के गोरखपुर में पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट पड़ी है। पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दे रही है। इस बाबत पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में बड़ा एक्शन लिया है।

Gorakhpur: संगठित अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में पुलिस और राजस्व टीम ने अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क कर लिया।

इस कार्यवाही में गैंगस्टर अजीत कुमार यादव की एक मोटरसाइकिल जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

UP Crime: गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या में लिप्त गिरोह पर दर्ज हुआ केस

प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में, जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश के तहत थाना रामगढ़ताल पुलिस ने नायब तहसीलदार सदर व राजस्व टीम के सहयोग से यह कार्रवाई पूरी की।

अपराधी का इतिहास

पुलिस के अनुसार अभियुक्त अजीत कुमार यादव पुत्र भगवान यादव निवासी मकान नं. 3, कटसिकरा, थाना झंगहा, जनपद गोरखपुर एक सक्रिय गैंगस्टर है। वह गिरोह बनाकर धोखाधड़ी, अवैध वसूली तथा अन्य आपराधिक कृत्यों से अवैध संपत्ति अर्जित कर रहा था। उसके विरुद्ध रामगढ़ताल थाने में मु.अ.सं. 342/25 धारा 2(ख), (I), (XI)(xxv)/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

इतना ही नहीं, उसके आपराधिक इतिहास में वर्ष 2024 का भी मामला दर्ज है। रामगढ़ताल थाने में ही मु.अ.सं. 99/24 धारा 417, 420, 386, 188, 342, 336, 406, 120बी भादवि में अभियुक्त अजीत का नाम सामने आ चुका है। यह इतिहास बताता है कि वह लंबे समय से संगठित अपराध की गतिविधियों में संलिप्त है।

UP Crime: गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, मंगलसूत्र-नथुनी सहित नकदी बरामद

कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय (तहसील सदर), थानाध्यक्ष इत्यानन्द पाण्डेय (थाना खोराबार) व उपनिरीक्षक चन्दन नारायण (थाना खोराबार) मौजूद रहे। टीम ने उ.प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत मोटरसाइकिल को जब्त कर कुर्की की कार्यवाही की।

अपराधियों पर जारी रहेगा एक्शन

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों की अवैध संपत्ति पर सख्त प्रहार जारी रहेगा। अपराध से अर्जित किसी भी संपत्ति को छोड़ने का सवाल नहीं है। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम जनता में पुलिस की इस सख्ती से राहत और भरोसा भी बढ़ा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 3 September 2025, 6:59 PM IST