UP Crime: गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, मंगलसूत्र-नथुनी सहित नकदी बरामद

जनपद गोरखपुर में अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरपुर बुदहट पुलिस ने चोरी के एक सनसनीखेज मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 3 September 2025, 6:17 PM IST
google-preferred

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के  जनपद गोरखपुर में अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरपुर बुदहट पुलिस ने चोरी के एक सनसनीखेज मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का एक मंगलसूत्र, एक नथुनी, दो जोड़ी कान की झालियां और 220 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी और क्षेत्राधिकारी गीडा के कुशल मार्गदर्शन में की गई।

त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू...

घटना का विवरण 01 सितंबर 2025 को सामने आया, जब दो अज्ञात लड़कों ने वादिनी को बहला-फुसलाकर उनके आभूषण साफ करने के बहाने चोरी कर लिया था। इस घटना के आधार पर हरपुर बुदहट थाने में मुकदमा संख्या 158/2025, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता (भा.न्या.सं.) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और अभियुक्तों की तलाश में जुट गई।

दोनों को चोरी के माल सहित धर दबोचा

थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट मदन मोहन मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक विशाल यादव, प्रवीन कुमार कश्यप, कांस्टेबल गोरखनाथ यादव, सागर गुप्ता और केशव कुमार शामिल थे, ने कड़ी मेहनत और सूझबूझ से अभियुक्तों को चिन्हित किया। जांच के दौरान अभियुक्तों की पहचान तारकेश्वर पुत्र रामप्रताप (निवासी उतरावल, थाना खलीलाबाद, जनपद संत कबीर नगर) और टुनटुन कुमार पुत्र मुनारक (निवासी पंदौरा, थाना सैय्यद राजा, जनपद चंदौली) के रूप में हुई। दोनों को चोरी के माल सहित धर दबोचा गया।

अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) भा.न्या.सं. को भी जोड़ा गया है। पुलिस ने बरामद माल में एक मंगलसूत्र, एक नथुनी, दो जोड़ी कान की झालियां और 220 रुपये नकद शामिल हैं। यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अपराध पर और प्रभावी ढंग से अंकुश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर और प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सके।

Location :