

यूपी एसटीएफ ने बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के तस्करों को विलुप्त वन्य जीवों को ऊंचे दामों पर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अयोध्या से दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर विलुप्त हुए वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को बुधवार को अयोध्या से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शक्ति कुमार पुत्र राजकुमार शाह निवासी हाजीपुर वैशाली, बिहार और राकेश पुत्र केशवराम निवासी नजरपुर थाना पुराकलन्दर जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। एसटीएफ ने तस्करों से 01.350 किलो पेंगोलिन की खाल, 2 मोबाइल फोन, 1आधार कार्ड और 2000 रुपए नकद बरामद किया है।
एसटीएफ ने तस्करों की गिरफ्तारी गुरुवार 3 अगस्त को दोपहर में फर्स्ट च्वाइस गेस्ट हाउस नाका आयोध्या की।
Video: अयोध्या सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने घेरा भाजपा को, लगाया ये आरोप
जानकारी के अनुसार विगत दिनों से एसटीएफ उ०प्र० को वन्य जीवों एवं उनके अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
लखनऊ की एक टीम इसी उद्देश्य को लेकर जनपद अयोध्या में भ्रमणशील थी। इस दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि फर्स्ट च्वाइस गेस्ट हाउस नाका अयोध्या में कुछ व्यक्ति रूम लेकर रूके हुये है, जो किसी व्यक्ति को पैगुलिन की खाल बेचने के लिए आये हुए हैं।
इस सूचना पर विश्वास करके एसटीएफ टीम द्वारा वन विभाग टीम को साथ लेकर उपरोक्त स्थान से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। इस गिरोह द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर स्थानीय तस्करों के माध्यम से वन्य जीवों को इकट्ठा कराते है। जिसके बाद बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के तस्करों को ऊंचे दामों पर सप्लाई किया जाता है।
उनके कब्जे से बरामद पैंगुलिन की खाल के बारे में उन्होंने बताया कि उन्होंने यह खाल मध्य प्रदेश से किसी व्यक्ति से खरीदी, जिसे वह बन्टी नाम के व्यक्ति को देने लिए यहाँ रुके हुए थे। पुलिस ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में अनुसूची-01 का यह प्रतिबन्धित जीव है, जो विलुप्त प्राय हो चुका है।
Uttar Pradesh: लखनऊ के होटल में फायरिंग मामले में पुलिसकर्मियों पर एक्शन
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वन विभाग और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 में केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई वन विभाग आयोध्या द्वारा की जा रही है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।