हिंदी
जिला प्रशासन औद्योगिक विकास को गति देने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आयोजित उद्योग बंधु बैठक में उद्योगों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उद्योगों को बाधा-मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
उद्योग बंधु बैठक में अधिकारियों से चर्चा करते डीएम
Gorakhpur: जिला प्रशासन औद्योगिक विकास को गति देने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आयोजित उद्योग बंधु बैठक में उद्योगों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उद्योगों को बाधा-मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। किसी भी उद्यमी को अनावश्यक दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें।
बैठक में गीडा सीईओ अनुज मलिक, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय सहित ऊर्जा, पेयजल, नगर विकास, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, परिवहन, लोनिंग एजेंसियों आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े सुझाव व समस्याएँ डीएम के समक्ष रखीं।
डीएम दीपक मीणा ने कहा कि गोरखपुर तेजी से औद्योगिक विकास की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में बिजली, सड़क, सीवरेज, सुरक्षा, परिवहन, जलापूर्ति और स्वच्छ वातावरण जैसी आवश्यक सुविधाओं का सुदृढ़ होना जरूरी है। उन्होंने अधिकारीगण को निर्देश दिया कि लंबित मामलों की साप्ताहिक समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि विलंब की स्थिति ही न पैदा हो।
गोरखपुर: रबी सीजन के मद्देनजर डीएम एक्शन में, अधिकारियों को दी ये सख्त हिदायत
उन्होंने स्पष्ट कहा कि उद्योगों में निवेश से रोजगार बढ़ते हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। इसलिए किसी उद्यमी की समस्या को हल करने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन उद्यमियों को समयबद्ध व पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक के दौरान सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी अहम चर्चा हुई। औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, ट्रैफिक नियंत्रण और परिवहन सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया गया। एसपी ट्रैफिक ने आश्वस्त किया कि औद्योगिक क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष प्लान पर कार्य किया जा रहा है।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया। कई मुद्दों पर तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा— “प्रशासन और उद्योग जगत में मजबूत तालमेल ही गोरखपुर को औद्योगिक रूप से नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।”
Uttar Pradesh: गोरखपुर में हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
जिलाधिकारी ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि “गोरखपुर में निवेश का माहौल पूरी तरह सुरक्षित, अनुकूल और स्थायी है।”