Gorakhpur: थाना चिलुआताल पुलिस ने महज 2 घंटे में दो गुमशुदा बच्चियों को किया सकुशल बरामद

जनपद के थाना चिलुआताल क्षेत्र से गुरुवार को दो नाबालिग बच्चियों के अचानक लापता हो जाने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता का परिचय देते हुए केवल 2 घंटे के भीतर दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की क्षेत्र में व्यापक सराहना की जा रही है।

Gorakhpur: थाना चिलुआताल क्षेत्र से गुरुवार को दो नाबालिग बच्चियों के अचानक लापता हो जाने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता का परिचय देते हुए केवल 2 घंटे के भीतर दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की क्षेत्र में व्यापक सराहना की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थाना चिलुआताल पुलिस ने मिशन शक्ति टीम के सहयोग से यह सराहनीय सफलता हासिल की।

यह घटना उस समय सामने आई जब आज दिनांक 07.11.2025 को एक महिला ने थाना चिलुआताल आकर बताया कि उसकी दो बेटियां, जिनकी उम्र क्रमशः 11 और 10 वर्ष है, घर से अचानक कहीं चली गई हैं और उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। बच्चियों के लापता होने की सूचना पर परिवार बेहद चिंतित हो गया।

तलाश में शामिल टीम

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बरगदवा उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी सक्रिय हो गए। उन्होंने तत्काल टीम को क्षेत्र में खोजबीन हेतु लगाया। इस दौरान प्रभारी मिशन शक्ति उप निरीक्षक प्रीति विश्वकर्मा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और महिला पुलिस कर्मियों को साथ लेकर बच्चियों की तलाश को और तेज किया।

पुलिस ने ऐसे किया बरामद

पुलिस टीम ने आसपास के मोहल्लों, दुकानों, रास्तों, सार्वजनिक स्थानों तथा लोगों से पूछताछ कर एक-एक पल का उपयोग किया। लगातार खोज, संवाद और जनसहयोग के चलते पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर दोनों बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

गोरखपुर: CDO का बड़ा एक्शन, निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप में जंगल कौड़ियां के सचिव निलंबित

बच्चियों की बरामदगी की सूचना मिलते ही परिजनों की आंखों में राहत के आँसू झलक आए। पुलिस द्वारा दोनों बच्चियों को विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस टीम, विशेष रूप से चौकी प्रभारी बरगदवा व मिशन शक्ति प्रभारी को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि पुलिस इतनी तेजी से कार्रवाई न करती, तो बच्चे किसी बड़े खतरे में भी आ सकती थीं।

Uttar Pradesh: गोरखपुर में हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

थाना चिलुआताल पुलिस की यह त्वरित, मानवीय और संवेदनशील कार्रवाई मिशन शक्ति के उद्देश्यों की सच्ची झलक प्रस्तुत करती है। यह घटना साबित करती है कि जागरूकता, सक्रियता और संवेदना के साथ की गई पुलिसिंग समाज में सुरक्षा और विश्वास की मजबूत नींव रखती है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 November 2025, 2:47 AM IST