

उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। आगरा में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
Lucknow: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। आज यानी, 3 जुलाई 2025 को भी प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में इस बार सबसे अधिक 15.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा बरेली में 7.6 मिमी, बस्ती में 4 मिमी, बलिया में 5 मिमी, गोरखपुर में 3.7 मिमी, लखनऊ में 2.3 मिमी और बाराबंकी में 4.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों- बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर (भदोही) में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में बिजली गिरने और तेज़ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि हापुड़, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया जिलों में भी बादल गरजने, तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने के आसार हैं।
यूपी में झमाझम बारिश का कहर (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
इसी तरह वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, जालौन, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, संभल और मेरठ में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
बारिश के चलते तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार:
अयोध्या: न्यूनतम 26℃, अधिकतम 36℃
प्रयागराज: न्यूनतम 26.5℃, अधिकतम 34℃
लखनऊ: न्यूनतम 26.6℃, अधिकतम 34.9℃
मेरठ: न्यूनतम 25.9℃, अधिकतम 35℃
इस बदलाव के चलते लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन उमस के चलते असहजता बनी हुई है।
मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे बिजली चमकते समय खुले में न जाएं, खेतों में काम करने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ ही मौसम की ताजा अपडेट पर ध्यान देते रहें, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। खासकर पूर्वी यूपी में आने वाले दिनों में बारिश का रुख और तेज हो सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।