UP Weather Update: यूपी में बारिश ने दी राहत, जानिये अपने जिले का हाल

उत्तर प्रदेश में बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। लखनऊ, बाराबंकी, आगरा और गोरखपुर में बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दी है। जानिये अपने जिले का हाल

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 July 2025, 10:55 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और बारिश की बूंदों ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। राजधानी लखनऊ में अभी एक-दो दिन और बारिश का इंतजार है, लेकिन पड़ोसी जिले बाराबंकी में गुरुवार को हल्की से लेकर तेज बारिश ने माहौल को सुहावना बना दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दोपहर में धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया, लेकिन शाम की बारिश ने ठंडक लाकर सभी को राहत दी।

राजधानी में शाम को सुहावना हुआ मौसम

वहीं लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.03 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में धूप की तपिश से बचने के लिए लोग चेहरों को ढककर बाहर निकले, लेकिन शाम को मौसम सुहावना होने से बाजारों में रौनक बढ़ गई।

इन इलाकों में जलभराव की समस्या

हालांकि, बारिश के कारण बाराबंकी के कुछ इलाकों जैसे मुहल्ला पैसार, विजयनगर, खलरिया, आनंद विहार और सरस्वती विहार में जलभराव की समस्या देखी गई। इसके अलावा, बिजली की आवाजाही ने भी लोगों को परेशान किया। बाराबंकी के नेहरूनगर, कंपनी बाग, देवा रोड, सिविल लाइन और लाजपतनगर जैसे इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही और दिनभर बिजली की अनियमितता बनी रही।

गोरखपुर मे बारिश की संभावना

गोरखपुर में शुक्रवार को बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है। देवरिया और बस्ती में भी मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है। इस बारिश से न केवल गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि खेतों में हरियाली भी बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश के इन शहरों में मौसम की इस मस्ती ने लोगों के मूड को तरोताजा कर दिया है और किसानों को अपनी फसलों के लिए नई उम्मीदें मिली हैं।

आगरा में मौसम ने ली करवट

आगरा में भी मौसम ने करवट ली। गुरुवार को दिन में कभी धूप तो कभी बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने माहौल को ताजगी दी। शाम पांच बजे के आसपास हुई बारिश ने उमस से राहत दी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को आगरा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं प्रयागराज में भी बारिश के बाद मौमस सुहावना हो गया है।

Location : 

Published :