UP Weather Update: यूपी में बारिश और उमस से जनता बेहाल, जानिये जन्माष्टमी पर कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में लगातार बदलते मौसम ने लोगों को परेशान कर रखा है। एक ओर जहां उमस ने जीवन दुश्वार कर दिया है, वहीं कहीं-कहीं राहतभरी बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना कम है। मॉनसून दक्षिण की ओर खिसक गया है, जिससे राज्य में बारिश की तीव्रता कम होगी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 16 August 2025, 7:27 AM IST
google-preferred

Lucknow: राज्यभर में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली है। कई जिलों में कभी तेज गर्मी और उमस तो कहीं राहतभरी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। लखनऊ में शुक्रवार को दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद रात को हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है।

बारिश की तीव्रता में आएगी कमी

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है। 21 अगस्त तक राज्य में व्यापक या भारी बारिश की संभावना बेहद कम है। इसका कारण बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र का दक्षिण की ओर खिसक जाना बताया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मॉनसून सामान्य स्थिति से हटकर अब दक्षिण की ओर चला गया है, जिससे उत्तर भारत खासकर उत्तर प्रदेश में इसकी सक्रियता घट गई है।

16 अगस्त को कुछ राहत की उम्मीद

जन्माष्टमी के दिन यानी 16 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और अलीगढ़ जैसे जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी और उमस बनी रहेगी। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि आने वाले 3-4 दिनों में बारिश की तीव्रता बेहद कम रहने वाली है। हालांकि छिटपुट बूंदाबांदी होती रहेगी, लेकिन यह प्रभावी बारिश नहीं मानी जाएगी।

किसानों को मौसम देखकर योजना बनाने की सलाह

मौसम विभाग ने किसानों को खासतौर पर सतर्क रहने को कहा है। खेतों में फसल की स्थिति को देखते हुए कार्यों की योजना बनाने की सलाह दी गई है। अत्यधिक नमी या जलभराव से बचने के लिए उचित जल निकासी व्यवस्था बनाए रखने की भी सिफारिश की गई है।

16 अगस्त को उत्तराखंड की सीमा से लगे कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 17 अगस्त से 19 अगस्त के बीच राज्य के किसी भी हिस्से में भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि 20 और 21 अगस्त को कुछ चुनिंदा स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

जनता को सतर्कता बरतने की जरूरत

मौसम विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे मौसम की जानकारी पर नजर रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें। उमस के चलते बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। लखनऊ सहित अन्य प्रमुख शहरों में प्रशासन द्वारा जलभराव से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Location :