उत्तर प्रदेश में कोहरे का कोहराम, कई जिलों में ‘विजिबिलिटी जीरो’ जैसे हालात; शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन

उत्तर प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। 52 जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में ठंड और बढ़ेगी, जबकि कई जिलों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। कोहरे के कारण दृश्यता कम रहने से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 December 2025, 8:42 AM IST
google-preferred
1 / 5 \"Zoom\"उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर लगातार गहराता जा रहा है। कोहरा प्रदेश का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा और पूर्वी, पश्चिमी यूपी के साथ-साथ अवध क्षेत्र भी इसकी चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के 52 जिलों में घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। हालात ऐसे हैं कि सुबह और शाम के समय दृश्यता बेहद कम हो रही है, जिससे आम जनजीवन के साथ यातायात भी प्रभावित हो रहा है। (Img: Google)
2 / 5 \"Zoom\"मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में ठंड और ज्यादा तीखी हो सकती है। दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। ठंडी हवाओं और कोहरे की वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। खासकर खुले इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। (Img: Google)
3 / 5 \"Zoom\"वरिष्ठ मौसम विज्ञानी के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं सहित कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है। (Img: Google)
4 / 5 \"Zoom\"इसके अलावा कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया में भी घना कोहरा बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह के साथ-साथ शाम होते ही कोहरे का असर और बढ़ जाएगा। (Img: Google)
5 / 5 \"Zoom\"मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में शीत दिवस की आशंका जताई है। इन इलाकों में दिनभर धूप न निकलने से ठंड और ज्यादा परेशान कर सकती है। (Img: Google)

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 28 December 2025, 8:42 AM IST