UP Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर, इस तारीख से झमाझम बारिश की उम्मीद

उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है, बारिश की कमी से तापमान चरम पर है। मौसम विभाग ने 22 जुलाई को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट है। 23 जुलाई को भी हल्की बारिश की संभावना है। जानिये अपने जिले के मौसम का हाल

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 July 2025, 9:05 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बारिश की कमी ने तापमान को आसमान छूने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

इसके अलावा, पूर्वी यूपी में भी कहीं-कहीं ऐसी ही स्थिति बन सकती है। हालांकि, पश्चिमी यूपी में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वी यूपी में ऐसी कोई चेतावनी नहीं है।

किस जिले में कितना रहा तापमान

प्रयागराज में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे गर्म रहा। इसके बाद कानपुर ग्रामीण में भी 37.2 डिग्री, बलिया में 37 डिग्री, कानपुर शहर में 36.3 डिग्री, गोरखपुर में 36.1 डिग्री, वाराणसी में 35.8 डिग्री और हमीरपुर में 35.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। लखनऊ में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहा।

वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो इटावा में 25.8 डिग्री, हरदोई में 26.5 डिग्री, कानपुर शहर में 26.2 डिग्री, बलिया में 27.5 डिग्री, बहराइच में 27.6 डिग्री, सुल्तानपुर में 27 डिग्री, प्रयागराज और बस्ती में 28 डिग्री, गाजीपुर में 28 डिग्री, हमीरपुर में 28.2 डिग्री और फतेहगढ़ में 28.8 डिग्री दर्ज किया गया।

बुधवार को कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी में इस दौरान भारी बारिश की भी संभावना है। 24 जुलाई को भारी बारिश की उम्मीद कम है, लेकिन 25 जुलाई को पूर्वी यूपी में भारी बारिश के आसार हैं। सबसे ज्यादा राहत की बात यह है कि 26 और 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

गर्मी से बचाव के लिए बरतें सावधानी

लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतें और बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए तैयार रहें। खासकर पश्चिमी यूपी में बिजली गिरने की चेतावनी को गंभीरता से लेना जरूरी है। जैसे-जैसे मानसून की सक्रियता बढ़ेगी, लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 22 July 2025, 9:05 AM IST